ऋषिकेश : डॉ. राजे सिंह नेगी ने भी आम आदमी पार्टी से “इस्तीफा” दिया
नेगी ने 2022 में ऋषिकेश विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ा था आम आदमी पार्टी के टिकट पर
ऋषिकेश : आम आदमी पार्टी से एक और इस्तीफा दिया गया है इस बार तीर्थ नगरी ऋषिकेश विधानसभा से है. डॉक्टर राजे सिंह नेगी ने दिया इस्तीफा.कर्नल अजय कोठियाल के इस्तीफे के बाद क्रम से नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देने का दौर जारी है.
डॉक्टर नेगी ने कहा “राजनीति में अपने मार्गदर्शक कर्नल अजय कोठियाल जी के समर्थन में आज मेने भी आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।पूर्व की भांति एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मेरी सक्रियता आप लोगों के मध्य हमेशा बनी रहेगी. मेरे राजनीतिक करियर में मेरा साथ निभाने वाले मेरे सभी बड़े एवं छोड़े भाइयों, बहनों के साथ ही बुजर्गो का भी दिल से आभार एवं धन्यवाद. पार्टी भले ही छोड़ी है लेकिन आप तमाम सम्मानित क्षेत्रवासियों जिन्होंने विधानसभा चुनाव में हरपल मेरा साथ निभाया अपना अमूल्य समय, सहयोग एवं समर्थन दिया आप लोगो के प्रति मेरी जिम्मेदारी हमेशा सेवा भाव हेतु बनी रहेगी…..डॉ राजे सिंह नेगी”.
आपको बता दें डॉक्टर राजे सिंह नेगी ने 2022 में ऋषिकेश विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था.सूत्रों के हवाले से खबर है वे जल्द कर सकते हैं राष्ट्रीय पार्टी ज्वाइन.