ऋषिकेश : पीजी कॉलेज के डॉ अशोक कुमार मेंदोला राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

शिविर में उत्तराखंड से 10 स्वयंसेवियों का चयन हुआ है

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)) इकाई के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय एकीकरण शिविर सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत उत्तर प्रदेश में टीम लीडर के रूप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.

यह जानकारी गुरूवार को मीडिया को दी गयी. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी और कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभाग करेंगे. शिविर में उत्तराखंड से 10 स्वयंसेवियों का चयन हुआ है. जिसमें श्रीदेव उत्तराखंड विद्यालय परिसर से सृष्टि आर्य बी ए द्वितीय सेमेस्टर, मोहम्मद निजाम आलम चतुर्थ सेमेस्टर से चयन हुआ है. विश्वविद्यालय की दो अन्य स्वयंसेवी कोमल शर्मा बीएससी द्वितीय सेमेस्टर एवं मनीषा रांगड़ का चयन राष्ट्रीय एकीकरण शिविर मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगानगर चित्तौड़ राजस्थान में हुआ है.

ALSO READ:  परमार्थ निकेतन आया जैन साध्वियों का प्रतिनिधिमंडल, गंगा तट पर की पंचदिवसीय साधना व कल्पवास

जहां पर एक दूसरे राज्य की संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आपस में साझा किया जाएगा. परिसर के प्रभारी प्राचार्य एवं वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर आरएम पटेल, कला संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर डीसी गोस्वामी, डॉ पारुल मिश्रा, डॉ प्रीति खंडूरी ने सभी चयनित स्वयंसेवीयो को बधाई दी.

Related Articles

हिन्दी English