ऋषिकेश : सात मोड़ के पास ऋषिकेश के सेठी हॉस्पिटल के मालिक डॉ एके सेठी सड़क दुर्घटना में घायल, CPU ने कराया एम्स में भर्ती
ऋषिकेश : सात मोड़ के पास आमने सामने बाइक की टक्कर में ऋषिकेश के सेठी हॉस्पिटल में मालिक डॉक्टर एके सेठी घायल हो गए. दरससल, डॉक्टर सेठी देहरदून से ऋषिकेश आ रहे थे बाइक से. सात मोड़ के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गयी. सेठी को CPU ले कर आयी और एम्स में भर्ती कराया गया है. “नेशनल वाणी” से बात करते हुए डॉक्टर सेठी की पत्नी ने बताया डॉक्टर सेठी देहरादून से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे. टक्कर काफी भीषण थी और दूसरी तरफ से बाइक सवार काफी तेजी में था. मौके पर टक्कर लगने के बाद दोनों बाइकसवार घायल हो गए. उसी दौरान ऋषिकेश आये एसएसपी देहरादून की तरफ जा रहे थे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने कनिष्ठ अधिकारियों को दी और उनको निर्देशित किया. तुरंत मौके पर CO डीसी ढौंडियाल भी पहुंचे उन्होंने तुरंत कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी के मार्फ़त ऋषिकेश में तैनात CPU को जानकारी दी गयी. CPU में तैनात सब इंस्पेक्टर अनवर खान कॉन्स्टेबल नीरज कुमार के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. खान ने बिना एम्बुलेंस का इन्तजार करे निजी गाडी में ऋषिकेश ले कर आये डॉक्टर सेठी को. वहां से सीधे डॉक्टर सेठी को एम्स में भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी ने बताया एम्स ले जाने की बात खुद डॉक्टर सेठी ने कही. उसके बाद एम्स ले कर आये.
फिलहाल उनके हाथ और शरीर के अन्य हिस्से में चोट बता रहे हैं. अभी उनके टेस्ट जारी है.लेकिन डॉक्टर सेठी खतरे से बाहर हैं. वहीँ दूसरा बाइक सवार ब्यक्ति को भी काफी चोट लगी बताया जा रहा है और जौलीग्रांट में उपचाराधीन है. घटना की प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश रवि कुमार और सब इंस्पेक्टर अनवर खान ने भी पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.