ऋषिकेश : DM टिहरी ने किये सम्मानित युवा प्रतिभाओं को, साझा किये सफलता के टिप्स

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • करियर निर्माण में दृढ़ता और आत्मविश्वास जरूरी : जिलाधिकारी
  • उत्तराखंड उत्कृष्टता पुरस्कार–2025 का हुआ आयोजन
  • प्रतिभाशाली बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम
  • ISSA फाउंडेशन और मानव सेवा समिति ने की शिक्षा क्षेत्र में नई पहल
ऋषिकेश : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आज ऋषिकेश स्थित नटराज होटल में उत्तराखंड मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित ‘उत्तराखंड उत्कृष्टता पुरस्कार – 2025’ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी टिहरी ने मुख्य अतिथि के रूप प्रतिभाग किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि— “करियर निर्माण के लिए सबसे पहले यह तय करें कि आप क्या करना चाहते हैं और उस पर दृढ़ता से डटे रहें। अपनी अंतरात्मा की आवाज़ को सुनें, खुद को विकसित करें और कठिनाइयों का सामना करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहें।”
कार्यक्रम के दौरान मानव सेवा समिति के अध्यक्ष बी. एन. शर्मा ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ISSA फाउंडेशन आर्थिक रूप से कमजोर किन्तु प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के लिए कार्यरत है। पहले समिति का मुख्य कार्य धार्मिक और गौ–सेवा रहा, लेकिन कोविड–19 के बाद से अब संस्था बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।ISSA फाउंडेशन के अध्यक्ष इंद्रजीत नेगी ने कहा कि वे उत्तराखंड के मेधावी बच्चों से मिलकर उत्साहित हैं। फाउंडेशन के ‘सक्षम प्रोग्राम’ के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की संपूर्ण फीस वहन की जाती है। इसके साथ ही UCOST के सहयोग से मेंटर–मेंटी प्रोग्राम तथा कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों हेतु करियर काउंसलिंग कार्यक्रम शीघ्र ही शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी समय में विद्यालयों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे।कार्यक्रम में गढ़वाल विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रीना पंत ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश से डॉ. दीपक सुंदरियाल, डॉ. बृजेश सती, नरेंद्र सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English