ऋषिकेश : भरत विहार साइट पर पहुंचे डीएम, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर संज्ञान लेकर अधिकारियों को दिए अन्य जगहों के भी चिन्हीकरण के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने भरत विहार ऋषिकेश में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए भरत विहार का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर नियमानुसार/विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में जिन-जिन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें हैं।ऐसे स्थानों पर चिह्निकरण करने के उपरान्त अवैध अतिक्रमण को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को अवैध अतिक्रमण के चिह्निकरण करने के निर्देश दिए। वहीँ, बताया जा रहा है इस पर निर्माण से जुड़े लोग राजनीतिक रसूख वाले हैं. निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डेय, तहसीलदार ऋषिकेश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English