ऋषिकेश : बजट पर चर्चा कार्यक्रम…इस बजट से विकसित भारत का सपना पूरा होगा : अंकित बिजल्वाण

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शनिवार को श्यामपुर में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी जुटे बजट पर चर्चा के कार्यक्रम के तहत. युवा मोर्चा जिला ऋषिकेश का (बजट पर चर्चा) कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चित डाबर कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया कार्यक्रम प्रभारी हिमांशु चमोली का जिला ऋषिकेश श्यामपुर मंडल के अंतर्गत दून इंस्टीट्यूट श्यामपुर मैं सभी युवा मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया. कार्यक्रम में उपस्थिति मंडल अध्यक्ष भाजपा दिनेश प्याल मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रिंस रावत ,नितिन सक्सेना, विजय जुगराज ,जगावर ,मंडल उपाध्यक्ष संजय राणा गन्नी, मनजीत राठौर त्रिलोक परमार आदि लोग उपस्थित रहे.

ALSO READ:  रुद्रप्रयाग :53 वर्ष बाद अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी  पहुंची अपने गांव भटवाड़ी, अब चमकेगा गाँव

मुख्य वक्ता द्वारा बताया गया कि आम बजट में मिडल क्लास का रखा गया है खास ध्यान। उन्होंने कहा- इसमें गांव, गरीब और किसानों का ध्यान रखा गया। जिला अध्यक्ष अंकित बिजल्वाण ने कहा, इस बजट से विकसित भारत का सपना पूरा होगा। हमने टेक्नोलॉजी पर बहुत बल दिया है। साथ ही कहा कि बजट में वंचितों को वरियता दी गई। महिलाओं के लिए भी विशेष बजट है। उन्होंने कहा कि इस बजट भारत के विकास को नई गति मिलेगी। बजट में MSMEs के ध्यान और पेमेंट की नई व्यवस्था बनाए जाने का भी जिक्र किया।प्रिंस रावत ने कहा कि भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार हमेशा किसानों मध्यमवर्ग वह विशेष तौर पर युवाओं का का विशेष ध्यान रखा गया है.

Related Articles

हिन्दी English