ऋषिकेश :आपदा पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा मिले और तटबंधों के कार्यों की जाँच हो – जयेन्द्र रमोला


ऋषिकेश : मंगलवार को यानी दिनांक 16/9/25 को सुबह सुबह आई दैवीय आपदा से ऋषिकेश विधानसभा के कई इलाकों में बारीश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों में बारिश के दौरान खबर मिलते ही सुबह सुबह पहुँच गये और मौके पर से ही उन्होंने और उपजिलाधिकारी को स्थिति से अवगत करवाया साथ ही जल्द से जल्द राहत कार्यों के लिये कहा ।

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज सुबह से ही लगातार कई जगहों से बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ की खबरें मिलते ही मैं प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा जहां पर कई जगह हालात बहुत ख़राब थे परन्तु सरकार की विकास की योजनाओं की पोल वह तटबंध खोल रहे हैं जो करोड़ों रूपयों की लागत से बने पर गुणवत्ता की कमी के कारण धराशायी हो गये चकजोगी वाला के तोनीवाला में तो कई घरों में पानी घुस गया फसलों को बर्बाद कर दिया पानी कम होने के बाद भी वह अपने निशान गाद के रूप में छोड़ गया उसी प्रकार गौहरी माफ़ी में भी गांव के रास्तों को पानी में बंद कर दिया और गांव कुछ घंटों के लिये एक टापू में बदल गया हालाँकि ये पानी कम हुआ तो लोगों ने आवागमन शुरू किया पर सोचनीय विषय है कि पानी रोकने के लिये लगातार करोड़ों रूपये काम गौहरी माफ़ी में हुऐ तो फिर भी ये पानी कैसे अंदर आ गया यह सब कार्य की गुणवत्ता की कमी के कारण हुआ हमने तो पूर्व में भी इन कामों की शिकायत की थी ।
छिद्दरवाला ग्राम प्रधान गोकुल रमोला ने बताया बरसात ने कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ा है और छिद्दरवाला की चारों ग्रामसभा में सबसे अधिक नुक़सान चकजोगी वाला ग्राम सभा को हुआ और अब सरकार को समय पर पहुंचकर पीड़ितों के नुक़सान का जायेजा लेकर उनको मुआवजा देना चाहिये ।मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख धनबीर बेंदवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा, जितेन्द्र त्यागी, पंचायत सदस्य कुंवर गुसाँई, रोशन व्यास, मनवर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे ।