ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर दो किशोर भाइयों को गंगा नदी में डूबने से बचाया आपदा राहत दल और जल पुलिस कर्मियों ने, वीडियो देखिये
ऋषिकेश :त्रिवेणी घाट पर आज दो भाइयों को गंगा नदी में डूबने से बचा गया आपदा राहत दल और जल पुलिस कर्मियों ने. जैसे पता चला दो किशोर बहने लगे l
वीडियो में देखिये कैसे बचाया दोनों को-
तुरंत आपदा राहत दल और जल पुलिस कर्मियों को सूचित किया गया. कर्मियों ने गंगा नदी में कूद कर दोनों को बचाया. उसके बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया.दरअसल, ऋषिकेश में तिलक मार्ग की रहने वाले दो किशोर अपने परिवार के साथ त्रिवेणी घाट पर स्नान करने आये थे. जिनके नाम हैं मोहम्मद शाद पुत्र मोहम्मद जॉशुद्दीन उम्र 12 वर्ष और दूसरा मोहम्मद अम्मार पुत्र जॉशुद्दीन 16 वर्ष हैं.
आपदा राहत दल की तरफ से अनिल पाल और पंकज ज़खमोला विपिन काला, संतोष कुमार और जल पुलिस की तरफ से हरीश गुसाईं और विनोद सेमवाल थे मौके पर. दोनों ही गली नंबर 5 तिलक रोड ऋषिकेश के निवासी हैं. वे अपने परिजनों के साथ त्रिवेणी घाट पर स्नान करते समय बहने लगे थे.