ऋषिकेश : “लोकेशन हंट” के लिए निकले निर्देशक अशोक बहल…हिंदी फिल्म मशरूम-अनटोल्ड स्टोरी की शूटिंग जल्द होने जा रही है उत्तराखंड में

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : प्रेस क्लब में आज बॉलीवुड के मशहूर सिनेमैटोग्राफर अशोक बहल ने प्रेस वार्ता की. उनके साथ जय प्रकाश कंसवाल भी थे. जो कई वर्ष मुंबई में काम करने के बाद अब रायवाला में रहते हैं. मुंबई में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में कंसवाल अशोक बहल के सहायक के तौर पर काम चुके हैं. ऋषिकेश प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान अशोक बहल ने बताया कि वे केदारनाथ आपदा में खोये एक दादा और पोते की कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के सुन्दर वादियों में होगी. फिल्म में जो अधिकतर कलाकार काम करेंगे वे भी उत्तराखंड के होंगे. बच्चे की भूमिका में मुंबई के सनी पवार को लिया गया है. जो कई हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुका है.सनी पवार हॉलीवुड की फिल्म द लायन, टाइगर नेस्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.वर्तमान में बाल कलाकार के तौर पर उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली है. दादा के रोल में मजे हुए कलाकार वीरेंद्र सक्सेना या फिर राजेंद्र गुप्ता में से कोई एक चुना जायेगा. बहल ने बताया उनसे बात चल रही है. ऋषिकेश पहुँचने पर उन्होंने बताया उत्तराखंड मेरा पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है आउटडोर शूट की बात करूं तो. यहाँ के लोग शानदार हैं और लोकेशन खूबसूरत.उन्होंने कहा, राज्य सरकार भी सुना है साथ दे रही है बॉलीवुड का फिल्म शूटिंग के मामले में. फिल्म का नाम रखा है “मशरूम-अनटोल्ड स्टोरी”. आपदा में बिछड़े बच्चे और दादा को लेकर बनाई जा रही यह फिल्म मशरूम अनटोल्ड स्टोरी का निर्माण मई के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. जोकि आगामी 2 महीने के अंदर पर्दे पर दिखाई देगी, यह जानकारी फिल्म के डायरेक्टर अशोक बहल ने देते हुए बताया कि उनके द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म पूरी तरह पहाड़ की संस्कृति पर आधारित रहेगी जिसमें 1 बच्चे और दादा की भूमिका महत्वपूर्ण है. फिल्म का सार 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान दादा और पोते का बिछुड़ जाना है और नदी में बहना है….इसी को लेकर ताना-बाना बुना गया है. लोकेशन हंट को लेकर वह उत्तराखंड के दौरे पर हैं. जहां वह उन स्थानों का चयन करेंगे जहां पर उनकी फिल्म की शूटिंग की जाएगी. उन्होंने बताया अगले सात दिनों में हम लोकेशन सेलेक्ट कर काम करना शुरू कर देंगे.

ALSO READ:  अब उत्तराखंड में आप पेमेंट कीजिये और स्टेट गेस्ट हाउस किराए पर लीजिये, निर्देश जारी

अशोक बहल ने बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा चंडीगढ़ में हुई है और वह मूलतः हरियाणा के गोहाना के रहने वाले हैं. जिनकी पहली फिल्म महेश भट्ट द्वारा निर्देशित डैडी रही है. उसके बाद उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म फरेब जिसमें शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा कई अन्य फिल्मों में अशोक बहल ने काम किया है. बॉलीवुड के वे जाने माने सिनेमाटोग्राफर हैं, अब वह निर्देशन में हाथ आजमा रहे हैं. इस फिल्म की स्टोरी उन्होंने खुद लिखी है खुद ही वे निर्देशक हैं. जब उनसे पूछा गया फिल्म सिटी उत्तर भारत में बनती है तो क्या कहना है, तो उन्होंने कहा स्वागत करने योग्य कदम है. उन्होंने कहा, यहाँ लोगों को काम मिलेगा. मुंबई में काफी लाइसेंस लेने पड़ते हैं शूटिंग के लिए, सिंगल विंडो सिस्टम नहीं है. ऐसे में बड़ी समस्या हो जाती है.

Related Articles

हिन्दी English