ऋषिकेश : निराश्रित गौ वंश ने शिवाजी नगर निवासी बुजुर्ग की जान ले ली, नहीं रहे मुरली सिंह चौहान


ऋषिकेश : शिवाजी नगर में कुछ दिन पहले एक नंदी (सांड) ने एक बुजुर्ग ब्यक्ति पर हमला कर दिया था. उनकी मौत हो गयी है. मृतक ब्यक्ति का नाम मुरली सिंह चौहान (80 वर्ष) है, गली नंबर १३ शिवाजी नगर है. उन्हें एम्स ले जाया गया था उसके बाद जौलीग्रांट हॉस्पिटल ले गए थे परिजन. घटना के बाद, उसके बाद नगर निगम की टीम भी पहुंची कुछ नंदी को पकड़ कर ले भी गयी थी. लेकिन अभी भी हालत सुधरे नहीं हैं. जहाँ तहां आवारा गौ वंश घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में दुखद घटना सामने आई है. शिवाजी नगर पार्षद सुरेन्द्र सिंह नेगी सुर्री के अनुसार, “बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मुरली सिंह चौहान जी निवासी- गली नं 13 शिवाजी नगर जिनको कुछ दिन पहले एक नंदी ने गंभीर रूप से घायल किया था.. उनका आज दिनांक 11 4.2025 को स्वर्गवास हो गया है।कल दिनांक 12.04.2025 को सुबह 10:00 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके घर से पूर्णानंद घाट पर की जाएगी।भगवान से प्रार्थना कि पवित्र आत्मा कों श्री चरणों में स्थान दें आत्मा कों सद्गति प्रदान करें।” मृतक यमकेश्वर के रहने वाले थे यहाँ परिवार सहित रह रहे थे.
गली नंबर १३ नगर निगम के हिसाब से बैराज वार्ड के अन्दर पड़ती है.ऐसे में वहां (बैराज) के कांग्रेस पार्षद एडवोकेट अभिनव सिंह मालिक ने इसे दुखद घटना बताया, अपनी नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा, साथ ही मांग की मुवावजा दे नगर निगम उनके परिजनों को. मैं इस मामले में नगर निगम में खिलाफ मुक़दमा दर्ज करवाऊंगा. यह बड़े दुर्भाग्यपूर्ण बात है इतना बड़ा नगर निगम ऋषिकेश है और हमें गौ वंश पकड़ पकड़ कर हरिद्वार, देहरादून भेजने पड़ रहे हैं. यहाँ क्योँ नहीं है सुविधा ?