ऋषिकेश : टैक्सी वाहनों में पैनिक बटन व जीपीएस सिस्टम की अनिवार्यता खत्म करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
ऋषिकेश : टैक्सी वाहनों में पैनिक बटन व जीपीएस सिस्टम की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (ARTO) के समक्ष धरना प्रदर्शन कर परिवहन सचिव को संबोधित ज्ञापन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कुमार को सौंपा.
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि विगत 2 वर्षों से करो ना काल में मंदी से प्रभावित टैक्सी चालक व मालिकों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है। ऐसे में पैनिक बटन व जीपीएस सिस्टम लगवाने से टैक्सी मालिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पढ़ रहा है जिसे वर्तमान समय में टैक्सी मालिक बहन करने की स्थिति में नहीं है। अतः राज्य सरकार अविलंब जनहित में पैनिक बटन व जीपीएस सिस्टम की अनिवार्यता समाप्त करे.
इस दौरान अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ,सचिव विजेंद्र कंडारी, उप प्रधान नरेंद्र वर्मा, दिगंबर सिंह बिष्ट, छोटेलाल दीक्षित, विकास डोभाल, ज्ञानी राम शर्मा, आसाराम सकलानी, किशोर चंद रमोला, अनिल कुकरेजा, दीपक शर्मा, विजय भंडारी, बीडी जोशी, वीरेंद्र गैरोला, जगबीर खरोला, भीम सिंह आदि शामिल थे.