ऋषिकेश : दिल्ली निवासी युवक गंगा नदी में डूबा, एसडीआरएफ जुटी सर्च अभियान में

ऋषिकेश : संत सेवा आश्रम घाट पर साउथ वेस्ट दिल्ली का एक परिवार घूमने आए थे।परिवार के साथ बच्चे के दोस्त भी आए थे , जिनमें से एक प्रिंस उम्र 20 वर्ष पुत्र मनोज निवासी गीतांजलि पार्क वेस्ट सागर पुर दिल्ली नहाते समय गहरे पानी की तरफ चला गया और डूब गया।मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ द्वारा तलाश की जा रही है।