ऋषिकेश :साहबनगर के जंगलों में सोंग नदी किनारे मिला मृत हाथी,राजाजी पार्क प्रशासन में हड़कंप, वन विभाग मौके पर पहुंचा

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : साहब नगर इलाके में एक मृत हाथी मिला है आज सुबह. जैसे ही ग्रामीण वहां पर सुबह सुबह खेतों में जा रहे थे. तुरंत वन विभाग को सूचित किया और टीम मौके पहुँच गयी है. आलाधिकारी पहुँच रहे हैं. आश्रम के पास मृत मिला है हाथी. बताया जा रहा है दो दिन पहले दो हाथियों की भिड़ंत हुई थी सत्यनराय मंदिर के पीछे इलाके में, एक की मौत हो गयी थी दूसरा यही बताया जा रहा है. हालाँकि अभी पुष्टि नहीं हुई है. सर में चोट बतायी जा रही है. ऐसा अभी तक अंदाजा लगाया जा रहा है…ऐसे में पार्क ने दो हाथी खो दिए तीन दिन के अंदर. लेकिन सवाल बड़ा यह भी है दूसरा घायल हाथी खोजा क्योँ नहीं गया. उसको उपचार समय पर मिल जाता हो सकता है वह बच जाता, अगर वही हाथी है तो यह. राजाजी पार्क के निदेशक अखिलेश तिवारी ने पुष्टि की है मृत हाथी मिलने की. हाथी का पोस्टमॉर्टेम किया जायेगा उसके बाद पार्क क्षेत्र में ही दफना दिया जायेगा .

ALSO READ:  सात मोड़ के पास बागेश्वर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 बालिकायें घायल, SDRF मौके पर

हाथियों के आपसी संघर्ष के बाद से ही विभागीय टीमें घायल हाथी की तलाश में लगातार कॉम्बिंग कर रही थीं। शनिवार सुबह गश्त के दौरान विभागीय टीम को हाथी मृत अवस्था में मिला। संघर्ष वाले स्थान से लगभग दो किमी दूर हाथी का शव बरामद हुआ। डॉ. राकेश नौटियाल और अमित ध्यानी ने शव का पंचनामा भरा। मौके पर पार्क निदेशक अखिलेश तिवारी, वार्डन ललिता प्रसाद टम्टा रेंजर महेंद्र गिरी गोस्वामी, डिप्टी रेंजर रविन्द्र दत्त बहुगुणा, नरेंद्र गुसाईं आदि उपस्थित रहे।

ALSO READ:  नरेन्द्र नगर में चरस तस्करी के आरोप में ३ हरिद्वार निवासी तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English