ऋषिकेश : मायाकुंड इलाके में सड़क किनारे युवक का शव मिला, शिनाख्त भी नहीं हुई

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मायाकुंड क्षेत्र में एक ब्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला आज. जैसे ही शव के बारे में पता चला आस पास के लोग एकत्रित हो गए और हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचना दी गयी. वहीँ मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

गुरुवार को मायाकुंड स्थित निर्मल आश्रम हॉस्पिटल के पास की घटना है. सड़क के किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है। उसके पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिल पाया. ऐसे में पुलिस के मशक्कत का काम हो सकता है.

ALSO READ:  नगर निकाय चुनाव...भाजपा की दूसरी लिस्ट निकली ...देखिये नाम

पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में भी नागरिकों से युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई। मगर, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। ब्यक्ति की मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीँ आशंका जताई जा रही है की ठण्ड लगने से मौत हुई होगी. मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा.शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा दिया गया है.

Related Articles

हिन्दी English