ऋषिकेश : जानकी सेतु के नीचे गंगा किनारे अज्ञात ब्यक्ति का शव बरामद

मुनि की रेती/ऋषिकेश : शनिवार को यानी दिनांक 25-10-2025 को समय करीब 12:30 बजे जानकी सेतु के नीचे गंगाजी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष तथा पहनावा हल्के हरे-सफ़ेद रंग का कुर्ता व सफ़ेद पायजामा व अन्दर से गर्म इनर भी पहना है. पुलिस के मुताबिक़, शव के पेट की दाहिनी ओर पुराने ऑपरेशन हुए का निशान है | पुलिस ने अपील की है, यदि उक्त व्यक्ति के सम्बन्ध में किसी को कोई जानकारी हो तो कृपया चौकी जानकी सेतु को अवगत कराने का कष्ट करें .



