ऋषिकेश : पशुलोक बैराज के चैनल में फंसा मिला अज्ञात ब्यक्ति का शव, SDRF ने किया बरामद

ऋषिकेश : पशुलोक बैराज के चैनल में फंसा मिला अज्ञात ब्यक्ति का शव, SDRF ने किया बरामद. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ टीम को पाशुलोक बैराज में मिला एक व्यक्ति का शव. बैराज के चैनल में फंसे व्यक्ति को एस डी आर एफ टीम द्वारा निकालकार लक्ष्मणझूला पुलिस को किया सुपर्द. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, पूर्व में डूबे व्यक्तियों के परिजन को सूचित कर दिया गया है, फिलहाल अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है शव की. जांच में जुटी लक्षमण झुला पुलिस.