ऋषिकेश : बुजुर्ग महिला का शव पशुलोक बैराज में मिला, एसडीआरएफ ने किया बरामद, सौंपा स्थानीय पुलिस को
ऋषिकेश : रविवार को पशुलोक बैराज में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला है. एसडीआरएफ को किसी ने सूचना दी बैराज में शव तैर रहा है. तुरंत ढालवाला से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण ने एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम को रवाना किया मौके के लिए.
बैराज पहुंचकर तुरंत डीप डाइविंग टीम ने बुजुर्ग महिला का शव को बाहर निकला और स्थानीय पुलिस एम्स पुलिस चौकी इंचार्ज के हवाले किया गया. थोड़ी देर में महिला के परिजन भी पहुँच गए उन्होंने उसकी शिनाख्त की है. वहीँ महिला का नाम सारा देवी पत्नी कुलानन्द, उम्र 75 वर्ष है. किमसार अमोला पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली है. महिला कल शाम से गायब बताई जा रही है. अपनी बेटी के यहाँ आयी थी महिला. पुलिस मामले में महिला के परिजन से पूछताछ कर रही है. एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम में ओम प्रकाश,रविन्द्र,शिवम,प्रकाश दानु,और डबास शामिल रहे.