ऋषिकेश: हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाल तप्पड़ के पास हाथी पुल की नीचे मिला देहरादून निवासी युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आज दोपहर में हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर छिद्दरवाला से आगे हाथी पुल के नीचे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. थाना रायवाला को ग्राम प्रधान छिद्दरवाला बलविन्दर सिंह द्वारा सूचना दी गयी कि, एक व्यक्ति छिद्दरवाला से आगे हाथी पुल के नीचे पड़ा हुआ है। उपरोक्त सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला तुरन्त फोर्स के साथ घटना स्थल छिद्दरवाला से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग हाथीपुल के नीचे पहुंचे तो एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है, जिसकी गर्दन बांई तरफ मुड़ी हुयी है तथा सर से खून निकला हुआ है। संभवतः उक्त व्यक्ति की मृत्यु हाथी पुल से नीचे गिरने से हुयी प्रतीत हो रही है। उक्त व्यक्ति के पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है। उक्त व्यक्ति के मोबाइल फोन के सिम नम्बर की आईडी चैक करने के उपरान्त व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुयी तो उक्त मृत व्यक्ति का नाम सुभम नैथानी पुत्र कमल नैथानी नि0 जी-83 नेहरु कालोनी थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून उम्र-27 वर्ष है। मौके पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी तो घटना स्थल पर मृतक की मां नमिता नैथानी पत्नी कमल नैथानी नि0 जी-83 नेहरु कालोनी थाना नेहरु कालोनी मौके पर आ गयी थी।

ALSO READ:  पूर्व महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत हुए बागी

शव के पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु एम्स हास्पिटल ऋषिकेश भेज दिया गया है। कैसे युवक की मौत हुई पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इन्तजार किया जा रहा है बाकी पुलिस जांच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English