ऋषिकेश : मोतीचूर रेंज के कांसरो में पेड़ से लटका मिला अज्ञात ब्यक्ति का शव, रायवाला पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रायवाला इलाके के कांसरो रेंज में अज्ञात ब्यक्ति का शव मिला है. रायवाला पुलिस के मुताबिक वन दरोगा अमीर चन्द साह मोतीचूर रेज द्वारा दी गयी पुलिस को सूचना कि कांसरो के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड से लटका हुआ है. शरीर सड़ा गला, कद- करीब 6 फीट ,नीले रंग की कमीज, काली रंग की पेन्ट पहने हुए है. प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला फोर्स के साथ मोतीचूर रेज के कांसरो बीट क्षेत्र में मौके पर पहुँचे तो मौके पर एक अज्ञात पुरूष का शव पेड से फाँसी लगाकर लटका हुआ मिला। शव काफी पुराना है और सड़ -गल चुका था. शव में कीडे पडे हुए थे. शव के पास कोई भी पहचान-पत्र बरामद न होने के कारण व मौके पर मौजूद वन कर्मीयो की मदद से आस-पास शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किये गये. परन्तु कोई जानकारी नही हो पायी. उसके बाद पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम/शिनाख्त के लिए शव को एम्स मोर्चरी भिजवाया गया है. शव की शिनाख्त के लिए सभी थानों व डीसीआरबी को आरजी के माध्यम से सूचना दी गयी है तथा शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।

Related Articles

हिन्दी English