ऋषिकेश : “ऋषिकेश रेड राइडर्स क्लब” के साइक्लिस्ट पहुंचे आईआईटी रूड़की, हुआ स्वागत दिया सन्देश

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रविवार को ऋषिकेश रेड राईडर्स क्लब के साइक्लिस्ट ऋषिकेश से रुड़की आईआईटी में पहुँचे तथा वहॉं पर रुड़की आईआईटी के प्रबंधन संकाय के प्रोफ़ेसर विनय शर्मा ने सभी रेड राईडर्स का स्वागत किया और आईआईटी कैंपस का भ्रमण कर जानकारी साझा की. क्लब ने एक सन्देश देने की कोशिश की समाज में साइकिल हेल्थ के लिए उपयुक्त है और प्रभावी है. रेड राईडर्स क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि हमारे राइडर्स साथी प्रात :4:30 बजे ऋषिकेश नगर निगम से साइकिल यात्रा शुरू की और प्रात: 6:30 बजे 175 साल पहले स्थापित हुआ ऐतिहासिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT ROORKEE) कैंपस में पहुँचे वहाँ पर पीएचडी कर रहे कपिल ने राइडर्स का स्वागत किया। रेड राईडर्स लगभग 112 किलोमीटर (आना और जाना) का सफ़र तय करके प्रात: 11:30 बजे ऋषिकेश पहुँचे। प्रोफ़ेसर विनय शर्मा ने कहा कि साइकिल स्वस्थ रहने के लिये सबसे अच्छा साधन है साथ ही उससे प्रयावरण का बचाव भी होता है उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान में यहाँ पर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को आवागमन के लिये केवल साइकिल की ही अनुमति है। रेड राईडर्स डा० अपूर्व त्रिवेदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक समृद्ध और हरित वातावरण के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और साइकिल का इस्तेमाल उस दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। जो न केवल वातावरण के लिए अच्छा है अपितु स्वास्थ के लिए भी हितकारी है ।

ALSO READ:  ऋषिकेश निवासी वंश गर्ग ने पास की NEET की परीक्षा

साइकिल यात्रा में साइकिल यात्रा में रेड राईडर्स क्लब के संरक्षक जितेन्द्र बिष्ट, रेड राईडर्स क्लब के कोच नीरज शर्मा, रेड राईडर्स क्लब के अध्यक्ष दीपक नेगी, मनीष मिश्रा, बूटा सिंह, डा० नीति, देवेन्द्र राजपूत, कुलदीप असवाल, विक्की प्रजापति, विनायक सूद शामिल थे ।#IITROORKEE #RISHIKESHREDRIDERSCLUB #RISHIKESH 

Related Articles

हिन्दी English