ऋषिकेश : इतिहास रचा…पहली बार ऋषिकेश परिसर बना श्री देव सुमन अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट चैंपियन

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • यूनिवर्सिटी ने पहली बार चैंपियनशिप जीती  है, अब नार्थ जोनअलीगढ  खेलने जाएगी टीम : पुष्कर गौड़,स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट हेड 
  • इस जीत से आने वाले समय में यूनिवर्सिटी में और  खिलाड़ी तैयार होंगे, हमारे लिए चुनौतियाँ बढ़ गयी हैं 
  • हमारी टीम बैलेंस थी, हमने अच्छी क्रिकेट खेली, हमारे पांच खिलाड़ी भी  नार्थ जोन खेलने जा रहे हैं जो अच्छी खबर है  
  • श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी टिहरी जिले में चंबा के पास बादशाहीथौल में स्थित है, इस यूनिवर्सिटी का ऋषिकेश में हरिद्वार रोड पर कैंपस है
ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी  SDSU ऋषिकेश परिसर (RISHIKESH CAMPUS)  से शानदार खबर है…जब से यूनिवर्सिटी बनी पिछले २० वर्षों में पहली बार क्रिकेट में चैम्पियन बन कर नया इतिहास रचा है यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश परिसर ने. परिसर के डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स हेड पुष्कर गौड़ के मुताबिक़,    पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन परिसर ऋषिकेश बना श्री देव सुमन अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट चैंपियन.  हमारी टीम  ने फाइनल में जसपाल राणा इंस्टिट्यूट, देहरादून को 44 रन से हरायाl ऋषिकेश के राज तोपवाल को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
यह प्रतियोगिता चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा (रूडकी) में आयोजित हुई. इस अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को SDSU  के  ऋषिकेश परिसर और जसपाल राणा इंस्टिट्यूट के बीच खेला गया. ऋषिकेश टीम  ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।ऋषिकेश परिसर टीम  ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 146 रन बनाए। ऋषिकेश के ओर से राज तोपवाल ने 55, गौरव बिस्ट ने 38 और सुजल में 26 रन बनाए जसपाल राणा इंस्टीट्यूट की ओर से प्रताप सिंह और अजय ने तीन-तीन विकेट लिए रनों का पीछा करने उतरी जसपाल राणा की पूरी टीम 17.4 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जसपाल राणा इंस्टीट्यूट की ओर से अंशुमन ने 23 रोहित ने 24 और स्वास्तिक ने 22 रनों का योगदान दिया ऋषिकेश परिसर की ओर से राज तोपवाल ने 4, नमन ने 3 और चमन ने 2 विकेट लिये। इस तरह से ऋषिकेश परिसर ने मैच 44 रनों से जीत लिया ऋषिकेश के राज तोपवाल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।जीत के बाद कुलपति प्रो. एनके जोशी ने ख़ुशी जाहिर की है और टीम से जुड़े सभी लोगो को बधाई दी है.
फाइनल मैच के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चमन लाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुशील उपाध्याय एवं प्रबंधन समिति के सचिव ने  विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया इस मौके पर उन्होंने महाविद्यालय के इस आयोजन को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए बधाई दी. साथ ही  सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. इस मौके पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के क्रीडा परिषद के सचिव पुष्कर गौड़, चमन लाल महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी  विपुल कुमार ,चयनकर्ता भगत सिंह चौहान, राजेश रावत, अंपायर सुजत मलिक, सुखविंदर सिंह, अमित शर्मा, मान सिंह, आदि मौजूद रहे।
——————————————————
एक और अच्छी खबर है,  श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के क्रीडा परिषद के सचिव पुष्कर गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया, ऋषिकेश परिसर के  पांच बच्चों (क्रिकेट खिलाड़ी) का चयन  हुआ है नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभा करने  के लिए जो 24 नवंबर  को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ के लिए निकलेगी. जो नाम हैं पांचों के वे इस प्रकार हैं –
  1. आदित्य तोमर 
  2. गौरव बिष्ट
  3. चमन तोमर
  4. राज तोपवाल
  5. नमन अग्रवाल

Related Articles

हिन्दी English