ऋषिकेश : पार्षद देवेन्द्र प्रजापति ने मुख्य नगर आयुक्त से की मांग चार धाम यात्रा मार्ग पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ऑन करवाएं

- प्रजापति ने अहम मांग की है,….चार धाम यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी गयी हैं, उनको सुचारू रूप से चालू करवाएं, MNA को सौंपा ज्ञापन
- लगातार 15 वर्षों से जीत हासिल कर जनप्रतिनिधि के तौर पर जन सेवा में लगे हुए हैं प्रजापति , कुम्हार वाड़ा से हैं पार्षद
- मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम ऋषिकेश, गोपाल राम बिनवाल ने दिया आश्वासन मामले को जल्द दिखवाया जायेगा
ऋषिकेश : कांग्रेस पार्षद दल नेता देवेन्द्र प्रजापति ने सोमवार को नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल (MNA) से नगर निगम कार्यालय में मुलाकत्की. इस दौरान उन्हूने एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा. कांग्रेस पार्षद दल नेता देवेन्द्र प्रजापति ने कहा, वर्षाकाल के समय केदारनाथ मुख्य मार्ग की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू करने के लिए नगर आयुक्त राम कुमार बिनवाल को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने नगर आयुक्त को अवगत कराते हुए कहा कि बस अड्डे से चन्द्रभागा पुल तक जाने वाली सड़क के फैंसी बैरीकेटिंग पर लगी समस्त स्ट्रीट लाइटें यह तर्क के साथ बन्द कर दी जाती हैं, कि बैरिकेटिंग लोहे की होने के कारण करंट फैलने का डर रहता है. देवेन्द्र प्रजापति ने नेशनल वाणी (हिंदी) से बात करते हुए कहा, यह मार्ग चार धाम यात्रा पर जाने वाला मुख्य मार्ग है, नीलकंठ महादेव मंदिर जाने वाला भी यह मुख्य मार्ग है. इस मार्ग पर बरसात में अन्धेरे छा जाता है. मार्ग के सामने मार्केट भी है. जिसमे लोगों के चोटिल होने व सड़क दुर्घटना होने की संभावना अक्सर बनी रहती है. उन्होंने नगर आयुक्त से मांग करते हुए कहा जल्द से जल्द उक्त मार्ग पर फेन्सी लाइटें, पोल लगा कर पथ-प्रकाशन की व्यवस्था सूचारू की जाए। नगर आयुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा, इस मामले को जल्द वे दिखवाएंगे.