ऋषिकेश :कांग्रेस का चिट्ठी भेजने का अभियान जारी, अब मांग उठी उत्तराखण्ड की बेटियों को न्याय दिलायें मुख्यमंत्री

ऋषिकेश : बुधवार को महानगर कांग्रेस महिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से उत्तराखण्ड की बेटियाँ अंकिता भण्डारी व किरण नेगी को न्याय दिलाने को लिखा गया । कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आज की चिट्ठी के आज के संदर्भ में हमने अंकिता भण्डारी व किरण नेगी की हत्या से जुडे अनसुलझे सवालों पर मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछे हैं ।
रमोला ने कहा कि अंकिता भण्डारी की हत्या हुए लगभग 8 महीने हो गए हैं। लेकिन अभी तक कई प्रश्न अनत्तुररत हैं जिसमें पहला सवाल है कि रिसॉर्ट में कौन VIP उस रात आने वाला था ?, दूसरा सवाल है कि रिसोर्ट को किसने जेसीबी से तोडा ?, तीसरा सवाल है कि रिजोर्ट में आग किसने और क्यों लगाई? चौथा सवाल है कि सरकार सीबीआई जाँच से क्यों भाग रही है ये उपरोक्त सवाल आज तक अनसुलझे हैं ।रमोला ने मुख्यमंत्री से माँग की कि इन अनसुलझे सवालों का जवाब जनता के सामने लायें ।महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नीलम तिवारी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमला प्रसाद भट्ट ने कहा कि हम उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से आज की चिट्ठी के माध्यम से सवाल करते हैं कि उत्तराखंड की बेटी किरण नेगी की वर्ष 2012 में बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसके अपराधियों को जिला अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी, उसके पश्चात गुनहगारों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की और उच्च न्यायालय ने भी उनकी फांसी की सजा बरक़रार रखी । उसके बाद सभी अपराधी सर्वोच्च न्यायालय गए ।सर्वोच्च न्यायालय ने सबूतों के अभाव में सभी अपराधियों को छोड़ दिया गया । उत्तराखण्ड की बेटी किरण नेगी के माता – पिता दर दर की ठोकरें खा रहे हैं ।सवाल यह है कि अगर इन चारों ने किरण नेगी की हत्या नहीं की तो फिर किसने की ? उत्तराखंड सरकार ने किरण नेगी को न्याय दिलवाने के लिए क्या प्रयास किया?
मौके पर सतीश शर्मा, ललित मोहन मिश्र, अशोक मौर्य, बाली पाल, विनोद रतूड़ी, मदन शर्मा, रमेश चन्द्र शर्मा,विजय,लक्ष्मी,सतनाम कोर विपिन्न नेगी, विद्यावती, ममता,आदेश,कुसुम,अरुणा, गीता, लक्ष्मी,दीपा,सरोज बाली,रमेश राम, विनोद रतूड़ी, रिया, आराधना, कनिका रावत, नेहा धूपिया, कनिष्का ठाकुर, साक्षी मलिक, विपासा पाल, कोकिला, विपुल, नरेन्द्र कनौजिया आदि मौजूद थे।