ऋषिकेश: कांग्रेस की भाजपा पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक !शूरवीर सिंह सजवाण और जयेन्द्र रमोला की मौजूदगी में कई पदाधिकारी और पूर्व पार्षद हुए कांग्रेस में शामिल 

आज की राजनीतिक घटना से भाजपा में ऋषिकेश से देहरादून तक मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : सुबह से बारिश के बीच तीर्थ अंगरी ऋषिकेश में आज कांग्रेस ने गर्मी ला दी. कांग्रेस ने बड़ी सेंध लगा कर भाजपा के कई बरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व पाषदों और कार्यकर्ताओं को तोड़कर कांग्रेस में शामिल करवाया. आगामी चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पंडितों की मानें तो यह बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक है. शहर के अंदरूनी सूत्र बता रहे हैं यह पार्ट-1 था बाकी पार्ट 2 भी जल्द आएगा. कांग्रेश भवन में कार्यक्रम के दौरान भाजपा के दर्जनों वरिष्ठ पदाधिकारियों व पूर्व पार्षदों ने कांग्रेसी अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शूरवीर सजवाण के समर्थन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

रमोला ने कहा 15 वर्षों में कोई फैक्ट्री/संस्थान नहीं आया ऋषिकेश में, क्योँ ?
सभी ने शामिल हुए नेताओं ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी को अपना नेता मानते हुए कांग्रेस की रीति नीति को अपनाते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली।कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र चंद रमोला ने कहा कि “कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व सभासदों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। रमोला ने आरोप लगाया स्थानीय विधायक द्वारा ऋषिकेश में बाढ़ की समस्या हो या युवाओं के रोजगार की बात हो या नए डिग्री कॉलेज की बात हो क्षेत्रीय विधायक द्वारा कोई भी कार्य नही किया है. रमोला ने शामिल हुए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा हमारे यहाँ सभी को समान दृष्टि से देखा जाता है और छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता है” वहीँ रमोला ने कहा 15 वर्षों में एक फैक्ट्री, संस्थान नहीं आया ऋषिकेश में, यहाँ के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मिला.पर्यटन नगरी है लेकिन पर्यटन बढ़ाने के लिए कुछ ठोस नहीं किया गया. यहाँ रोजगार की कमी नहीं है यहाँ पर रोजगार पैदा किये जा सकते हैं. सही योजना सही विजन के साथ. हम कर के दिखाएंगे”. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होना बहुत बड़ा इशारा करता है कि विधानसभा ऋषिकेश में और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। रमोला ने भाजपा से आए कार्यकर्ताओं व पूर्व पार्षदों को मालाएं पहनाकर उनको कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवा कर उनका स्वागत किया।

ALSO READ:  ऋषिकेश में सबसे छोटे युवा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यश अरोड़ा ने किया नामांकन...जानें

कांग्रेस परिवार बढ़ता जा रहा है:शूरवीर सिंह सजवाण-
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कद्दावर नेता व् वर्तमान में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा “कांग्रेस परिवार बढ़ता जा रहा है ऋषिकेश विधानसभा में 15 साल से सत्ता का सुख भोग रहे भाजपा विधायक को गद्दी से उतारने का समय आ गया है. सजवाण ने बताया कि पिछले 15 साल से सत्ता का लोभ उठा रहे विधयाक ने ऋषिकेश के विकास की गति पर रोक लगा दी है. इस बार जनता ने मन बना लिया हैं और जनता ऋषिकेश में परिवर्तन के लिए तैयार है”.

देहरादून तक पहुंची बात ! –
वहीँ इस सैंध से भाजपा में हड़कंप मच गया है. भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले ऋषिकेश में इस तरह चुनाव के मझदार में कांग्रेस में शामिल होने से कहीं न कहीं संगठन पर सवाल और विचारों का मतभेद और ब्यवहार और अभिमान जैसे शब्द शहर में तैर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो आज की सैंध देहरादून तक बात पहुँच गयी है. ऐसे में फ़ोन पर कई लोग तलब भी हुए हैं. हो सकता आज कल में उन जिम्मेदार लोगों की पेशी भी हो जाए. सूत्रों की मानें तो बाजार में भी कांग्रेस जल्द घुशपैठ कर सकती है. जो सत्ता पक्ष के करीबी माने जाते हैं. वहीँ बाजार का एक बड़े संगठन ने अपने आप को ‘सेफ मोड’ में डाल दिया है. जो करना है, जिसको सर्मथन देना है दो, जिसको वोट देना है दो. संगठन की तरफ से कोई व्हिप जारी नहीं होगा. वैसे भी मत देना उस ब्यक्ति का मौलिक अधिकार है.इसलिए कोई हाथ जोड़कर कर उनके पास आये उन्होंने अपना फैसला तर कर दिया.

ALSO READ:  गजा इलाके में अति संवेदनशील बूथों का निरिक्षण किया ASP जे आर जोशी द्वारा

भाजपा को नमस्ते बोल कांग्रेस में ये लोग हुए शामिल-
सरदार गुरविंदर सिंह गुर्री, सरदार अजीत सिंह गोल्डी, चेतन चौहान, गौरव कौशिक, पूर्व सभासद रजनीत सेठी, पूर्व सभासद बृजपाल सिंह राणा, पूर्व सभासद रामकुमार सिंगर, सभासद पुष्पा पुंडीर, भाजपा नेता नरेंद्र पवार, पूर्व अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश मेहरा आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Related Articles

हिन्दी English