ऋषिकेश : छिद्दरवाला में कांग्रेसियों ने किया पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को याद, पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : ग्रामसभा छिद्दरवाला में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया याद. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व अन्य कांग्रेस जनों द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा ” शास्त्री जी ने अपने कार्यकाल के दौरान देश को कई संकटों से बचाया, उनकी साफ-सुथरी छवि के कारण विपक्षी पार्टियां भी उन्हें आदर और सम्मान देती थी और आज भी देती हैं। देश को ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर एक नई सोच दी थी। शास्त्री जी स्वभाव से विनम्र आत्मसम्मान और नैतिकता के साथ एक उच्च अनुशासित सहनशील एवं महान वयक्तित्व के धनी थे, देश हित में शास्त्री जी का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है। अपने सफल कार्य कुशलता के कारण देश में काफी लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे। भारतीय इतिहास में इनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है”.

ALSO READ:  14 बीघा की प्रिया वर्मा ने वाराणसी में आयोजित पुरुष एवं महिला अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

कार्यक्रम में जिला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, के के थापा, रवि राणा, जितेन्द्र त्यागी, कुंवर गुसाँई, दीपक नेगी, मनोज मिश्रवाण, अंजली, लक्ष्मी, सुदेश, अलका क्षेत्री, प्रीति नेगी, अनूप शाही, आशु नेगी मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English