ऋषिकेश कांग्रेस ने पुतला फूंक कर भाजपा सरकार का विरोध किया, वोट चोरी का लगाया आरोप

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल और महानगर अध्यक्ष राकेश की मौजूदगी में हुआ विरोध प्रदर्शन 
  • भाजपा सरकार पर लगाया वोट चोरी करने का आरोप, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप, पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन 
  • गैरसैण में आपदा पर चर्चा की मांग की तो सरकार ने नहीं मानी जो गलत है :राकेश सिंह 
  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जो नैनीताल,बेतालघाट में देखने को मिला वह लोकतंत्र के खिलाफ है : मोहित उनियाल 
  • हमें वोटर लिस्ट को सतर्क रहने की जरुरत है, भाजपा सरकार लिस्ट में गड़बड़ी करवाती है हमेशा: अभिनव सिंह मलिक, एडवोकेट 
ऋषिकेश : गुरूवार को  रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में भाजपा सरकार वोट चोरी तथा अन्य जन विरोधी, विपक्ष विरोधी तथा सरकार की निरंकुशता के विरोध में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. इस संबंध में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल और नगर अध्यक्ष एडवोकेट  राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के अपने पहले कार्यकाल के बाद देश के लगभग हर तबके  की चाहे वह महिला हो बेरोजगार युवक युवतियां हो  व्यापारी वर्ग हो या अन्य किसी वर्ग जिस तरह से प्रताड़ित रहे हैं
उसके बाद भी सरकार की पुनरावृति हुई.  इसकी मुख्य वजह सामने आई है कि चुनाव आयोग का जिस तरह से भाजपा द्वारा दुरुपयोग कर गया. मरे हुए लोगों के नाम काटने की बजाय विपक्षी मानसिकता वाले लोगों के नाम काटे गए. बीजेपी के पक्ष में विचार रखने वाले लोगों के वोट एक से अधिक स्थान पर बनाए गए. कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं कि जहां एक कमरे में 80 लोग दिखाए गए हैं. यही नहीं चुनाव आयोग के द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का वोट बिहार में बन गया. यहां तक की डॉगी बाबू नाम के कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बिहार में जारी किया गया. है. जिससे चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है l
साथ ही बीजेपी सरकार केंद्र ही नहीं हमारे शांत उत्तराखंड प्रदेश में भी पूरी तरह से निरंकुश हो गई है इन्होंने अराजकता के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है जहां एक तरफ वोट चोरी किए जा रहे हैं वहीं उत्तराखंड में जिला पंचायत सदस्य और उनके समर्थकों को हथियार के बल पर अगवा किया जा रहा है इनकी गुंडागर्दी सिर्फ यही नहीं रुकी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेसी नेता सुमित प्रदेश के साथ भी हाथापाई जैसी घटना इस जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सामने आई है  जो निंदनीय है.
सरकार की निरंकुशता का एक ताजा उदाहरण विधानसभा गैरसैंण में भी देखने को मिल रहा है जहां विपक्ष द्वारा आपदा प्रबंधन के इंतजामों पर तथा इस आपदा में हुई जान माल की जो हानि हुई है साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में विपक्षी नेताओं के साथ हुई हाथापाई और हथियार लहराते हुए अगवा करने की जो घटना हुई है उसकी चर्चा चर्चा करने की मांग को सरकार और उनकी स्पीकर द्वारा सिरे से निकाल दिया गया जिस कारण समूचे विपक्ष ने एकजुट होकर विधानसभा में ही धरना दिया ऐसी निरंकुश सरकार से जनता के विकास की क्या अपेक्षा कर सकते हैं जो जनप्रतिनिधियों का अपमान करने से नहीं चूक रही वह जनता के साथ क्या ही खड़ी होगी l पार्षद देवेंद्र प्रजापति एवं अभिनव मलिक ने विधानसभा ऋषिकेश के समस्त कांग्रेसजनों से आवाहन किया की जिस तरह से समुचित देश में वोट चोरी की घटना सामने आ रही है उसे देखते हुए हमें बूथ लेवल पर अभी से वोटर लिस्ट के ऊपर ध्यान देने की सख्त जरूरत है. सभी अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठे और वोटर लिस्ट में चेक करके जो गलत नाम है. उनको कटवाने और जो नाम चढ़े नहीं हैं.  उनको चढ़वाने का काम करें. ताकि इसी भी प्रकार कि धांधली होने की संभावना कम से कम हो सके. क्योंकि सरकार से किसी भी निष्पक्षता  अपेक्षा करना बेमानी है l
पुतला विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, सरोजिनी थपलियाल,पार्षद मेघना, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, ललित मोहन मिश्रा, मदन शर्मा, रूकम पोखरियाल, एनएसयूआई अध्यक्ष हिमांशु जाटव, सूरत सिंह कोहली, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, भूपेंद्र राणा, प्रवीण गर्ग, अभिषेक शर्मा, मनीष जाटव,विक्रमजीत सिंह वशिष्ठ, सुमित चौधरी, ऋषभ राणा, अशोक शर्मा पूर्व पार्षद राधा रमोला, कमलेश शर्मा, मधु जोशी, अफसाना अंसारी, रेखा कांडपाल, सती विक्रम भंडारी, पुरंजय राजभर,राजेश शर्मा अक्षत रमोला मनोज रावत, विजेंद्र कुमार, महेंद्र,आलोक, विकास सहित एनएसयूआई व कांग्रेसजनों ने पुतला दहन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराईl

Related Articles

हिन्दी English