ऋषिकेश : लैंसडाउन से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी अनुकुर्ति गुसाईं ने जीत के लिए चंदेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : लैंसडाउन से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकुर्ति गुसाईं रविवार को ऋषिकेश पहुंची. चंद्रेश्वर नगर पहुँच कर चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में पहुँच कर महादेव के दर्शन किये साथ ही महादेव के मंदिर में रुद्राभिषेक कर जीत के लिए कामना की. साथ ही कांग्रेस की सरकार बने इसकी भी प्रार्थना की गयी. इस दौरान उन्होंने पूरे देश में सुख शांति के लिए भी प्राथना की. साथ ही 10 मार्च को आने वाले परिणाम को अपनी और कांग्रेस की जीत का दावा किया. शिवरात्रि से एक दिन पहले पहुँच कर अनुकृति ने रुद्राभिषेक किया.

ALSO READ:  पिथौरागढ़ : नाबालिग का शारीरिक शोषण कर गर्भवती करने वाले बिहार निवासी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपको बता दें अनुकृति गुंसाई पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रबधु है. अनुकृति के लिए हरक सिंह रावत ने टिकट माँगा था भाजपा से, जब नहीं दिया गया तो कांग्रेस में शामिल हो गए.फिर कांग्रेस के टिकट पर लड़ी है अनुकृति गुंसाई इसी बार चुनाव लैंड्सडाउन विधानसभा से.

Related Articles

हिन्दी English