ऋषिकेश : कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बोला हमला स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल पर, बोले सौतेले व्यवहार से ऋषिकेश नगर निगम बना “चिराग़ तले अंधेरा” की कहावत
ऋषिकेश :AICC सदस्य और विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयेन्द्र रमोला ने ऋषिकेश के स्थानीय विधायक और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पर हमला बोला है.
रमोला का कहना है “नगर निगम ऋषिकेश के साथ सौतेला व्यवहार कर और बजट ना बढ़ाये जाने पर जहाँ एक ओर तीन इंजन की सरकार और उस पर सोने पर सुहागा है कि नगर विकास मंत्री सहित वित्त विभाग का ज़िम्मा भी क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल पर है. नगर निगम में मेयर भी भाजपा की होने के साथ साथ पार्षदों की संख्या भी भाजपा की ही अधिक होने के बावजूद भी ऋषिकेश नगर निगम के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. जबकि ऋषिकेश चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार है. योग की राजधानी के रूप में भी जाना जाता है वहीं इस धार्मिक नगरी के साथ ऐसा करना कहीं ना कहीं जनता के साथ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री द्वारा छल किया गया है. जबकि अन्य नगर निगमों, निकायों व पंचायतों में बजट बढ़ाकर दिया गया पर धार्मिक नगरी ऋषिकेश के साथ ऐसा करना कहीं ना कहीं विधायक व मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल की ऋषिकेश के प्रति लगाव को दर्शाता है. कहीं ना कहीं इस कृत्य से उनके विधानसभा से बाहरी होने को प्रमाणित करता है कि उनका लगाव ऋषिकेश व ऋषिकेश वासियों से आज भी नहीं है. जबकि ऋषिकेश की जनता ने उनको चार बार विधायक बनाया फिर भी ऋषिकेश के प्रति ऐसा सौतेला व्यवहार सही नहीं है.
रमोला ने बताया कि विधायक व मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल चुनाव से पूर्व बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे और आजकल नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों सहित सफ़ाई व्यवस्था भी जांच रहे थे परन्तु बजट देते समय ऋषिकेश के प्रति इनकी ये संवेदनशीलता कहाँ गई ? आम जन को ऐसे जनप्रितिनिधियों को राह चलते सवाल करने चाहिये. क्या इसी लिये इनको चुना गया कि वे इस तरह का व्यवहार करें. आम जन के साथ हम सभी कांग्रेस जन ऋषिकेश की अनदेखी के लिये विधायक व मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल की घोर निंदा करते है.”