ऋषिकेश : कांग्रेस ने खैरी खुर्द और ठाकुरपुर में चलाया मनरेगा बचाओ संग्राम जन जागरण अभियान

ऋषिकेश :सोमवार को यानी दिनांक 12/01/2026 को ऋषिकेश विधानसभा की ग्रामसभा खैंरी खुर्द ठाकुरपुर में *मनरेगा बचाओ संग्राम* अभियान के तहत कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में जनजागरण अभियान चलाकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य आमजन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर किए जाने के प्रयासों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करना है।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व ब्लॉक का० अध्यक्ष विजयपाल पंवार ने कहा कि मनरेगा कांग्रेस सरकार की गांव के लोगों के लिये ऐसी देन है जिसने ग्रामीण गरीब, मजदूर, महिलाओं और बेरोजगारों को सम्मान के साथ रोजगार देने का काम किया। भाजपा सरकार मनरेगा के बजट में कटौती कर गरीबों के हक पर डाका डाल रही है, जिसे कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी। कांग्रेस ने मनरेगा के माध्यम से हर परिवार को 100 दिन का रोजगार, समय पर मजदूरी, पारदर्शी भुगतान और महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया। आज भाजपा सरकार में मजदूरी भुगतान में देरी और कामों में कटौती आम बात हो गई है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीएस पयाल व कांग्रेस नेता मदन शर्मा ने कहा कि मनरेगा से गांवों में सड़कों, जल संरक्षण, तालाबों, नालों और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण हुआ। कांग्रेस की नीतियों ने गांवों को आत्मनिर्भर बनाया, जबकि मौजूदा सरकार इसे समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है। कांग्रेस ने मनरेगा को केवल रोजगार योजना नहीं, बल्कि गरीब की गरिमा से जोड़ा। भाजपा सरकार में मनरेगा मजदूरों को न तो समय पर काम मिल रहा है और न ही पूरा भुगतान। कांग्रेस पार्टी आमजन के साथ खड़ी है और उनके हक की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेगी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हर्षपति सेमवाल, रोहित नेगी, मीना थापा, प्रमिला रणाकोटी, रोशनी नौटियाल, संदीप कौर, रजनी रणाकोटी, दर्शनी पेटवाल, ज्योति जोशी, पूजा देवी, कविता देवी, कौशल्या देवी, सीमा तिवारी, प्रमिला तिवारी, नीता देवी, राधा बिष्ट, पुष्पा रावत, विधाता रावत, सुशीला रावत, वन्दना देवी, सुनीता देवी, रामी बिष्ट, मीना बिष्ट, रेखा राणा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।



