ऋषिकेश : कांग्रेस के साथियों को नगर निगम ऋषिकेश की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, मंत्री का ऋषिकेश नगर के लिए सदैव दिल धड़कता रहा है, विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे-दिनेश सती
मंत्री जी ने शहरी विकास मंत्रालय को संभालते ही उसके लिए एकमुश्त 33 करोड़ 25 लाख रुपए लगभग की धनराशि आवंटित की है :सती
ऋषिकेश : नगर निगम को लेकर तीर्थ नगरी में अब कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो चुका है. एक तरफ कांग्रेस ने सवाल उठाये तो वहीँ मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने उन सवालों का करारा जवाब दिया है. ऋषिकेश भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि “कांग्रेस के साथियों को नगर निगम की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आज प्रदेश के अंदर धामी जी के नेतृत्व में लोकप्रिय सरकार चल रही है, जो सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्यों को करने के लिए प्रतिबद्ध है.
सती ने कहा यह हम सब ऋषिकेश वासियों का सौभाग्य है. शहरी विकास का दायित्व ऋषिकेश के यशस्वी विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल जी को सौंपा गया और हम सब जानते हैं इस ऋषिकेश नगर के लिए सदैव उनका दिल धड़कता रहा है वह ऋषिकेश के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे हम सबको इस बात के लिए उनका धन्यवाद करना चाहिए. जिस ट्रेचिंग ग्राउंड की सफाई की मांग वर्षों से चल रही थी. मंत्री जी ने शहरी विकास मंत्रालय को संभालते ही उसके लिए एकमुश्त 33 करोड़ 25 लाख रुपए लगभग की धनराशि आवंटित की है.जिसमें ऋषिकेश नगर निगम, नगर पालिका मुनीकिरेती, स्वर्गाश्रम, डोईवाला, नरेंद्र नगर के पूरे क्षेत्र को एक क्लस्टर बनाकर कूड़े का निस्तारण किया जाएगा”.
ऋषिकेश : कांग्रेस के साथियों को नगर निगम ऋषिकेश की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, https://t.co/pQrUd53hmD
— National Vani (@NationalVani) May 17, 2022
सती ने कहा “मंत्री जी का विशेष ध्यान वर्तमान में चार धाम यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण हो, यात्रियों की सुविधाओं काम विशेष रूप से सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए. ऋषिकेष नगर निगम को उत्कृष्ट बनाने के लिए मंत्री जी विशेष रूप से प्रयाशरत हैं. लेकिन में सभी राजनीतिक सामाजिक संगठनों से निवेदन करता हूं चुनाव के दौर से बाहर निकलें. शहर हित में सभी लोग अपना सकारात्मक सहयोग करें. केवल राजनीतिक चश्में से देखना बंद करें. तभी हम सब मिलकर अपने शहर को नई ऊंचाई पर ले जा पाएंगे.”