ऋषिकेश : कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला का आज वैदिक नगर होशियारी मंदिर इलाके में आम जन ने किया मन से स्वागत और अभिनंदन, किया जनसम्पर्क

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बैठक कर अपने पक्ष में आज समर्थन जुटाया।कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला का बैठकों का दौर युद्ध स्तर पर चल रहा है व क्षेत्रीय जनता के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं इसी क्रम में जयेंद्र रमोला ने वैदिक नगर, होशियारी मंदिर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर जनसंपर्क किया।वहीँ इस दौरान लोगों ने मन से मुस्कान के साथ जयेन्द्र का स्वागत किया. लोगों का कहना था ख़ुशी है कोई स्थानीय युवा आया है और उम्मीद है काम करेगा आम जन के विकास के लिए क्षेत्र में.

ALSO READ:  चुनाव में विकास मुद्दा होता है न की नाते रिश्तेदारी -सुबोध उनियाल

कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा की जनसंपर्क के दौरान उन्हें मातृशक्ति ,युवाओं व बुजुर्गों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, ऋषिकेश विधानसभा के परिवर्तन को लेकर हर एक व्यक्ति तैयार खड़ा है, 15 सालों से ऋषिकेश का जो विकास का पहिया रुका हुआ है उसे गति देने के लिए क्षेत्रवासी तैयार हैं स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य ना करने को लेकर आम जनमानस में भारी आक्रोश है ऋषिकेश में कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी।

ALSO READ:  सोशल मीडिया पर पोस्ट के खिलाफ BJP मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश ने पुलिस को दी शिकायत...जानें मामला

डॉ के एस राणा ने कहा स्थानीय विधायक प्रेमचंद का डोईवाला जाने का समय आ गया है जहां जहां वह जनसंपर्क पर जा रहे हैं लोग उन्हें टूटी हुई सड़के दिखाकर उन्हें बैरंग वापस भगा रहे हैं, भाजपा का ऋषिकेश में विरोध हैं। जनता कांग्रेस को पसंद करती है और ऋषिकेश की जनता इस बार ऋषिकेश में कांग्रेस को जीता कर परिवर्तन करेगी।

बैठकों में विजय पाल, भगवती सेमवाल, संजय पोखरियल, राजेंद्र तिवारी, गब्बर केन्तुरा, शिव रयाल, शोभित आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English