ऋषिकेश : श्यामपुर मंडल के बूथ नंबर 149 में लक्ष्मी नारायण मंदिर में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा साफ-सफाई  की गई

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : श्री अयोध्या जी में  22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इसी उपलक्ष्य  में संपूर्ण देश में उत्सव का माहौल है  l इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी  द्वारा समस्त देशवासियों को आवाहन किया गया कि देश के सभी मंदिरों ,पूजा स्थलों तीर्थ स्थान, आदि मैं स्वच्छता अभियान चलाया जाए  l
इसी उपलक्ष्य में ऋषिकेश के सभी मंदिरों में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है l जिसके अंतर्गत श्यामपुर मंडल के बूथ नंबर 149 में लक्ष्मी नारायण मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई  की गई सभी कार्यकर्ता इस रामकाज को करने में अति उत्साह और प्रसन्नता अनुभव कर रहे हैं  l   इस अवसर पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे आराध्या श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है l 500 वर्षों के  संघर्ष   के बाद हमें  यह  सौभाग्य प्राप्त हुआ है और प्रत्येक देशवासि को उत्सव मनाने का मौका मिला है l इसलिए अपने नजदीक के मंदिरों की साफ सफाई करें और 22 जनवरी को मंदिरों को  और अपने घरों को दीपकों से जगमग अवश्य करेंl   इस अवसर पर श्यामपुर मंडल प्रभारी मनोज ध्यानी ,महामंत्री सतपाल राणा एवं चंद्र मोहन पोखरियाल, जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी, जिला मीडिया प्रभारी नीलम काला चमोली, मनोज अग्रवाल, राहुल बालियान, अमनप्रीत, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

हिन्दी English