ऋषिकेश : शहर की पहली नागरिक महापौर अनिता ममगाईं ने किया मतदान

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर शहर की प्रथम नागरिक महापौर अनिता ममगाई ने भी आज मतदान किया. घर के पास नाभा हाउस विद्यालय में उन्होंने मतदान किया. उन्होंने तमाम शहरवासियों से भी मतदान में बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की।

सोमवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने देहरादून रोड़ पर थाने के सामने स्थित सरकारी स्कूल में आम नागरिक की भांति कतार में लगकर मतदान किया।मतदान के उपरांत ‘नेशनल वाणी’ से बात करते हुए कहा “लोकतंत्र में मत का वही मूल्य है जो कि हमारे जीवन में सांसों का। जिस प्रकार सांसों के बिना जीवन समाप्त हो जाता है। उसी प्रकार अपने मत का प्रयोग न करने से लोकतंत्र भी समाप्त हो जाता है। इसलिए राष्ट्रहित में हमें मतदान अवश्य करना चाहिए।उन्होंने तमाम शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्र के हित के लिए सभी लोग आगे आएं और मतदान करें”.

Related Articles

हिन्दी English