ऋषिकेश : प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड (हॉफ) अनूप मलिक ने किया शिवालिक जैव विविधता पार्क और बाबा काली कमली गौशाला का

ख़बर शेयर करें -
नरेन्द्र नगर : शनिवार को अनूप मलिक (हाफ़) प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड द्वारा शिवालिक जैव विविधता पार्क, मुनिकीरेती का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्प्रहूने योक्ता एजेंसी के साथ उक्त पार्क को भव्य बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह पार्क भविष्य में रोज़गार एवं पर्यटन में नया आयाम साबित करेगा. यह पार्क विश्व स्तर श्रेणी का बनाया जाना प्रस्तावित है।
वन मंत्री के गृह क्षेत्र में  होने के कारण भी उनके मार्गदर्शन में वन विभाग इसमें काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. यह पार्क आने वाले समय में पलायन को रोकने के साथ साथ रोज़गार के अपार संभावनाओं को खोलेगा. हॉफ हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर बाबा काली कमली वाले बाबा गौशाला भी देखने गए. जो वन विभाग की भूमि पर है. कुछ समय बाद बताया जा रहा है इसकी लीज ख़त्म हो रही है. हॉफ ने इस दौरान निरिक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. वर्तमान में वहां पर गौशाला संचालित हो रही है. वीरभद्र स्थित एक रेस्टोरेंट कम योग केंद्र का भी उन्हूने निरिक्षण किया. बतया जा रहा है वह किसी भाजपा से जुड़े नेता का है. वर्तमान में कोई दिल्ली निवासी ब्यक्ति उसको संचालित कर रहा है. निरिक्षण के दौरान उन्हूने अधिकारियों मामले में कुछ निर्देश दिए हैं.  इस  दौरान,  जीएस पांडे कैंपा चीफ,  नरेश कुमार मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल, धरम सिंह मीणा वन संरक्षक भागीरथी वृत्त,  अमित कँवर डीएफओ नरेंद्र नगर, रेंजर विवेक जोशी नरेंद्र नगर व शिवपुरी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English