ऋषिकेश : छिद्दरवाला व आस-पास के ग्रामीण पहुंचे एसडीएम के पास, बढ़ते अपराध और अतिक्रमण से परेशान, सौंपा ज्ञापन

मामले में SDM द्वारा आश्वासन दिया गया कि इन बिंदुओं पर जल्द कार्रवाई शुरू की जायेगी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : सोमवार को उपजिलाधिकारी अपूर्वा पाण्डेय से छिद्दरवाला के चारों ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मिलने पहुंचे. क्षेत्र में हो रही चोरी,नशा खोरी,अपराधिक मामलों व दुकानदारों के द्वारा हो रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों, महिला मंगलदल एवं युवक मंगलदल के अपने हस्ताक्षर व मोहर लगाकर अपनी सहमति जताई है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान को बाहर से आने वाले किसी भी प्रकार के व्यक्ति एवं फेरी वालों पर कार्यवाही करने की उनके पास पावर है इसकी भी जानकारी उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया. इस मौके पर ग्राम प्रधान जोगीमाफ़ी एवं जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन सोबन सिंह कैंतुरा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छिद्दरवाला बलविंदर सिंह (लाले), क्षेत्र पंचायत सदस्य साहब नगर अमर खत्री, समाज सेवक कुलबीर बिष्ट एवं अम्बर गुरूंग आदि द्वारा इस ज्ञापन को उपजिलाधिकारी अपूर्वा पाण्डेय को दिया गया. मामले में उपजिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि इन बिंदुओं पर जल्द कार्रवाई शुरू की जायेगी.

Related Articles

हिन्दी English