ऋषिकेश : (चार धाम यात्रा) अन्य राज्यों की अवैध रूप से 7 गाड़ियाँ सवारियां ले जा रही थी, सीज की गयी ARTO द्वारा
यात्रा के प्रारंभ से अब तक ऋषिकेश क्षेत्र में 19 प्राइवेट वाहनों का चालान व्यवसायिक प्रयोग में हो चुका है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी: मोहित कोठारी

- यात्रा मार्ग पर कार्यरत इंटरसेप्टर दल द्वारा भी 3 वाहनों को पकड़ा गया। कुल 7 वाहनों का चालान कर ए आर टी ओ कार्यालय में सीज करने की कार्यवाही की गई
- ARTO ऋषिकेश की टीम रख रही है वाहनों पर नजर, अवैध रूप से संचालित करते पाए गए तो होगी सीज :मोहित कोठारी
ऋषिकेश : 10 मई से प्रारंभ हुई चारधाम यात्रा नित नए रिकॉर्ड बना रही है। जहां एक ओर व्यवसायिक यात्री वाहनों से जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है वहीं इस समय अनेक वाहन चालक/ ट्रैवल एजेंट प्राइवेट वाहनों का प्रयोग भी यात्रा में सवारी ले जाने हेतु करने लगते हैं।
यात्रा मार्ग पर तैनात परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों, इंटरसेप्टर टीमों और चेकपोस्टों के द्वारा ऐसे वाहनों पर नियंत्रण किया जाता है और ऐसे वाहनों के पकड़े जाने पर उनके चालान और सीज की कार्यवाही की जाती है।आज प्रवर्तन दल ऋषिकेश द्वारा आई एस बी टी ऋषिकेश 4 प्राइवेट वाहनों को सवारी गाड़ी के रूप में संचालित होते हुए पाया गया। इसी प्रकार यात्रा मार्ग पर कार्यरत इंटरसेप्टर दल द्वारा भी 3 वाहनों को पकड़ा गया। कुल 7 वाहनों का चालान कर ए आर टी ओ कार्यालय में सीज करने की कार्यवाही की गई। इन वाहनों पर 17 से 25 हजार रुपए तक का जुर्माना आरोपित किया गया है और इन वाहनों के पंजीकरण के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति भी की जाएगी।यात्रा के प्रारंभ से अब तक ऋषिकेश क्षेत्र में 19 प्राइवेट वाहनों का चालान व्यवसायिक प्रयोग में हो चुका है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।कार्यवाही में मोहित कोठारी, ए आर टी ओ प्रवर्तन ऋषिकेश, अनिल नेगी टी टी ओ इंटरसेप्टर टीम, विजेंद्र अवस्थी परिवहन सहायक निरीक्षक, कमल बंसल प्रवर्तन चालक आदि उपस्थित थे।