ऋषिकेश : एम्स में निविदाएं देने में गड़बड़ी और एम्स के अंदर दवाई की दुकान स्थापित करने के मामले में सीबीआई द्वारा दो मामले दर्ज, 24 जगहों में रेड

सम्बंधित मामले में सीबीआई ने 3 राज्यों में 24 जगहों पर रेड की कार्रवाई की है. ये सभी रेड शुक्रवार को की गई

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : ऋषिकेश एम्स में सीबीआई ने फिर से दस्तक दी है, इस बार दो मामले दर्ज किये गए हैं. सीबीआई की दस्तक से एक बार फिर से गंगा किनारे स्थित एम्स में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं जिनमें तत्कालीन अतिरिक्त प्रोफेसर (एसोसिएट प्रोफेशर्स), तत्कालीन सहायक प्रोफेसर (ऐसिस्टैण्ट प्रोफेशर), तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी, एम्स के तत्कालीन लेखा अधिकारी, ऋषिकेश, नई दिल्ली स्थित निजी फर्म के मालिक शामिल हैं; निजी व्यक्ति; रोड स्वीपिंग मशीन की खरीद और एम्स, ऋषिकेश के अंदर एक केमिस्ट शॉप स्थापित करने के लिए निविदाएं देने में गड़बड़ी के आरोप में दिल्ली स्थित निजी फर्म और अज्ञात व अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है.

ALSO READ:  क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व काबीना मंत्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने रायवाला में श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल का निरीक्षण कर निशुल्क सेवा की सराहना की

सीबीआई ने FIR में आरोप लगाया गया कि आरोपी लोक सेवकों ने निविदा प्रक्रिया से संबंधित भारत सरकार के दिशानिर्देशों का घोर उल्लंघन किया, फर्जी आधार पर प्रतिष्ठित बोलीदाताओं की बेईमानी से जांच की और उन महत्वहीन फर्मों को अनुमति दी जिन्होंने अपने निविदा दस्तावेजों में तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया था. यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने इन निविदाओं में कार्टेल गठन के अस्तित्व को जानबूझकर नजरअंदाज किया. इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपराध के महत्वपूर्ण सबूतों को गायब कर दिया. रोड स्वीपिंग मशीन की खरीद में 2.41 करोड़ रुपये (लगभग) और केमिस्ट शॉप की स्थापना के लिए टेंडर के पुरस्कार में 2 करोड़ रुपये (लगभग) का कथित नुकसान एम्स को हुआ.सम्बंधित मामले में सीबीआई की जांच अभी जारी है. सूत्रों के अनुसार कई अन्य लोग भी रडार पर हैं सीबीआई के अभी. वहीँ सीबीआई की कार्रवाई के बाद संस्थान में हड़कंप मचा हुआ है.

ALSO READ:  चीला बाईपास लक्ष्मण झूला रोड  पर पेड़ गिरा सडक पर, लगा जाम जंगल में

मुकदमे में नाम जिनके हैं वे हैं –
सीबीआई ने तत्कालीन अतिरिक्त प्रोफेसर बलराम ओमर, तत्कालीन सहायक प्रोफेसर विजेन्द्र सिंह और अनुभा अग्रवाल, तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत, तत्कालीन लेखा अधिकारी दीपक जोशी और नई दिल्ली स्थित निजी फर्म के मालिक पुनीत शर्मा और एक-एक अज्ञात के खिलाफ देहरादून की कोर्ट में भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोप में मुकदमे दर्ज कराया गया है.

सीबीआई की कार्रवाई यहाँ हुई –
सीबीआई ने कार्रवाई की है जहाँ उनमें से उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश है. बाकी सम्बंधित मामले में जांच जारी है.

Related Articles

हिन्दी English