ऋषिकेश : शिवपुरी के पास चारधाम यात्रियों की कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर 3 घायल, एक नाजुक

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बद्रीनाथ हाइवे पर आज सुबह एक कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर होने से 3 यात्री घायल हो गए हैं जिनमें से एक हालत नाजुक बनी हुई है. बाकी दो को भी काफी चोटें आयी हैं. घटना सुबह चार बजकर 24  मिनट की है और शिवपुरी इलाके की है.

जानकारी  के-अनुसार  कार में पांच लोग सवार थे जो हरियाणा के पानीपत के निवासी बताये जा रहे हैं और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. घायल लोगों ने बताया सुबह सुबह काफी बारिश हो रही थी. वे लोग जैसे ही शिवपुरी के पास पहुंचे एक मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. ट्रक चालक ट्रक के साथ मौके से फरार हो गया. वहीँ सफ़ेद रंग की कार  को भी काफी नुक़्सान पहुंचा है. घायल यात्रियों के नाम हैं अजय उम्र 22  वर्ष, विनोद उम्र 32  वर्ष और रंजीत  उम्र 34  वर्ष. सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को लेकर सीधे एम्स पहुंची जहाँ तीनों का उपचार जारी है. वहीँ सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पुलिस फ़ोर्स भी पहुँच गया था.

ALSO READ:  38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत टिहरी झील कोटी कॉलोनी में रोइंग खेल प्रतियोगिताएं हुई शुरू

बताया जा रहा है मोड़ पर ट्रक ने ज्यादा कटिंग कर दी थी उस वजह से कार और ट्रक आमने सामने भिड़ गए. 108  एम्बुलेंस में EMT अनुज प्रसाद और पायलट अमित पुरी थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है फरार ट्रक चालक और ट्रक के बारे में भी पता कर रही है. वहीँ पुलिस CCTV भी खंगाल रही है.

Related Articles

हिन्दी English