ऋषिकेश: IDPL GIC में कैंसर उन्मूलन दिवस पर दिवंगत शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में ‘कैंसर वाटिका हर्बल वाटिका’ का विधिवत उद्घाटन किया गया
ऋषिकेश : राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में आज कैंसर उन्मूलन दिवस पर शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में कैंसर वाटिका हर्बल वाटिका का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि कैंसर में सबसे ज्यादा आज प्रदूषण घातक है, जोकि हम आए दिन गाड़ियों के माध्यम से समाज में फैला रहे हैं. हमें पेड़ों के साथ-साथ अपने वाहनों की समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए ताकि प्रदूषण नियंत्रण में रहे। मुख्य वक्ताओं के रूप में सभी वक्ताओं ने आज कैंसर की बढ़ती हुई महामारी पर गहन चिंतन करते हुए संतुलित आहार तथा अपने खानपान में संयम रखने का सुझाव दिया ।
अपने संबोधन में बोलते हुए रुड़की से आए एडवोकेट श्रीकांत ने कहा कि आज देश अंग्रेजी दवाइयों के अधीन होता चला जा रहा है उससे मुक्त होने के लिए हमें अपनी आयुर्वेद पद्धति को प्रोत्साहन देना चाहिए। इस अवसर पर बीपी पांडे, डॉ रवि कौशल अध्यक्ष रोटी क्लब, शैलेंद्र डेविड, दर्शन शाह, नेकपाल सिंह, अक्षत श्रीकोटी, धर्मपाल सिंह नेगी, संजीव तिवारी, अनिल शर्मा, डॉ विक्रांत भंडारी, राजकीय महाविधालय के पूर्व प्राचार्य डॉ माहेश्वरीजी,पूनम शर्मा प्रधानाचार्य हरी चंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, नंदकिशोर, आशुतोष, डॉ प्रमोद चंदेल डॉ रवि त्यागी, एम्स की डॉक्टर वर्तिका सक्सेना, क्षमा मिश्रा तथा पेड़ बाबा के नाम से विख्यात डा सी. एन. मिश्रा ने विभिन्न पेड़ों के बारे में जानकारी देते हुए कहां की सुसवा का साग,पैशन फूड मधुमेह तथा कैंसर के लिए बहुत ही उपयोगी है।उन्होंने कई प्रकार के फलों के बारे में बताया जिसमें हिमालयन लेमन ,माल्टा, मौसमी, नींबू ,कटहल, आमलीच, अर्जुन, हल्दी, अदरक, गिलोय ,सीता अशोक ,जैसे पेड़ों को विद्यालय परिसर में रोपित करने हेतु विद्यालय में लाए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि हमारी सोच कि हम विद्यालय में नक्षत्र वाटिका साथ साथ मेजिक वाटर , समस्त औषधीय वृक्षों से लाभ देने जैसी अनेक योजनाएं चालू करें। जिससे यह विद्यालय विश्व के मानचित्र पर अपना अलग स्थान रख सके।
इस अवसर पर जर्मनी से नवीन सुरकुंडा, अनुयाई बिजल्वाण, उमेंद्र, आदित्य अग्रवाल,विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सूरज मणि, हरेंद्र राणा,सुशील सैनी, ललित मोहन जोशी मोनिका रौतेला, सरोज लोचन, लता अरोड़ा , इंदु नेगी, डॉ संजय ध्यानी, ज्योति किरण लोहानी, माधुरी रावत,मनोज कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी, अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कोमल तोमर,राजेंद्र प्रसाद नौटियाल बीपी सती श्यामसुंदर रियाल अजब सिंह चौहान विनोद पवार सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे.