ऋषिकेश : प्रगतिशील व्यापार सभा की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का स्वागत किया गया, व्यापारियों ने फिर समस्या भी रखी सामने
ऋषिकेश : प्रगतिशील व्यापार सभा की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर व्यापारियों ने अपनी समस्या भी मंत्री जी के समक्ष रखी, जिसके निदान के लिए अग्रवाल ने प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में चौथी बार विधायक और कैबिनेट मंत्री बनने पर चांदी का मुकुट बनाकर स्वागत किया गया। अग्रवाल जी ने कहा कि व्यापारी हित के लिए वह सदैव कार्य करते है। हरिद्वार मार्ग पर पुनः व्यापारियों को बसाने की मांग पर अग्रवाल ने कहा कि मामला न्यायालय से जुड़ा है। समस्या के निराकरण के लिए प्रयासरत रहेंगे।
अग्रवाल ने कहा कि पार्किंग मेरी प्राथमिकता में रही है। इस दिशा में जल्द निजात मिलने जा रही है। दिसम्बर 2023 तक हर हालत में पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी। इसके निर्देश मेरे द्वारा दिये गये है, इससे व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या हल हो सकेगी। नगर के बीच में बने कूड़ा के ढेर से निजात मिलने जा रही है। 33 करोड़ रूपए ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए मेरे द्वारा वित्त मंत्री बनने के बाद स्वीकृत किये गए। कहा कि गंगा की जलधारा तट तक आएगी। ये मेरा कर्म भी और धर्म भी है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की जनता ने जो प्यार, आशीर्वाद मुझे दिया है, उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। कहा कि विपक्ष को राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए और विकास कार्यों में सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। कहा कि आपके वोट की ही ताकत है जो मंत्री पद तक पहुंचे हैं। उन्होंने एक बार पुनः अपना आशीर्वाद देने की अपील की। कहा कि आशीर्वाद दें जिससे वह अगले पांच वर्ष तक विकास कार्यो को और तेजी से कर सके।अग्रवाल जी ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने का आवाहन किया है।
इस मौके पर पूर्व दर्जाधारी संदीप गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, प्रगतिशील व्यापार सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज, व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्र, रायवाला प्रधान सागर गिरी, पूर्व जिपंस देवेंद्र नेगी, पार्षद प्रदीप कोहली, सीमा रानी, हरिशानंद, दिनेश पायल, विजयपाल सिंह रावत, हर्षित गुप्ता, शरद तायल, संदीप खुराना, रमेश अरोड़ा आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।