ऋषिकेश : कार्यभार सँभालने के बाद पहली बार नगर आगमन पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का हुआ भब्य स्वागत
ऋषिकेश : आज ऋषिकेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का कार्यभार मिलने के बाद पहली बार नगर आगमन पर हरिद्वार रोड पर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास भव्य स्वागत किया.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा मुझे जो भी जिम्मेदारी मेरे पार्टी के हाईकमान एवं मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई यह सब मेरे कार्यकर्ताओं का एवं मेरे क्षेत्र की सम्मानित जनता के आशीर्वाद के कारण संभव हो पाया. हम सब लोगों का लक्ष्य इस प्रदेश को विकास के नए मॉडल के रूप में विकसित करने का विकल्प रहित संकल्प को लेकर आगे बढ़ना होगा. ऐसा मूल मंत्र हमारे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पूरी टीम को दिया. निश्चित रूप से मंत्री के रूप में मुझे पूरे प्रदेश को देखना है. लेकिन ऋषिकेश के लिए एवं यहां के निवासियों के लिए मेरा दिल सदैव धड़कता रहता है. इसलिए मेरा प्रयास रहेगा अपने इस नगर को अपनी विधानसभा को एक मॉडल के रूप में विकसित करने का.
इस दौरान ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा हमारी यह विकास की यात्रा 2007 से प्रारंभ हुई और आज मंत्री के रूप में जो दायित्व आपको दिया गया है निश्चित रूप से वह फलीभूत होगी. इन 15 वर्षों में विधायक के रुप में आपने अनेकों विकास के कार्य किए. जिसके दम पर हम हर चुनाव में जीत के बड़े अंतर से विजयी होते हुए आ रहे हैं.
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, बरिष्ठ आंदोलनकारी सरोज डिमरी, मंडल महामंत्री जयंत किशोर शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद.