ऋषिकेश : गुलदार के हमले में रेंजर के घायल होने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेम चदन अग्रवाल पहुंचे मौके पर, तय समय के भीतर पकड़ने के दिए निर्देश
ऋषिकेश : मीरा नगर में आए गुलदार द्वारा दहशत का माहौल बनने और रेंजर ऋषिकेश को घायल करने की घटना पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने वनकर्मियों को सतर्क रहते हुए गुलदार को तय समय के भीतर पकड़ने के निर्देश दिए।
Video—-
घटनास्थल पर पहुंचे अग्रवाल जी ने मुआयना किया। उन्होंने लोगों को धैर्य धारण करने की सलाह की। कहा कि घटना स्थल से दूर रहे। बताया कि यहाँ पर गुलदार की आमद काफी दिनों से ज्यादा देखने को आई है। यहाँ एक पिंजरा नियमित लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने स्थानीय लोगों को सक्रिय रहने को कहा। अग्रवाल ने रेंजर के साथ हुई घटना पर वन कर्मियों को सतर्कता के साथ गुलदार को पकड़ने को कहा। इस मौके पर स्थानीय पार्षद सुंदरी कंडवाल आदि लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें कि गुरुवार को मीरानगर गली नंबर 14 में एक घर के भीतर गुलदार घुस आया। इससे घर मे मौजूद सदस्यों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पाकर ऋषिकेश रेंजर भी उक्त घर पहुंचकर गुलदार को पकड़ने की कोशिस करने लगे, तभी गुलदार के द्वारा हमला करने पर उनके चेहरे और हाथ में चोट लग गयी। फिलहाल उनका उपचार एम्स में जारी है. गुलदार अभी अपनी तीसरी लोकेशन गेहू के खेत में ही है. वन कर्मी मौके पर हैं. इससे पहले निर्माधीन मकान, फिर खाली प्लाट में केले के पेड़ों के पीछे और अब गेहू के खेत में है.