ऋषिकेश : ब्यापारी आये खुलकर जयेन्द्र रमोला के समर्थन में, भरत मंदिर झंडा चौक पर बाकायदा ऐलान हुआ

समर्थन के बाद विपक्षी खेमे में खलबली,कार्यकर्ता, नेता एक दूसरे को फोन और वह्ट्सअप पर परेशान दिखे

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : विधानसभा ऋषिकेश के व्यापारियों ने भरत मंदिर झंडा चौक में जयेंद्र रमोला का समर्थन देने के लिए बैठक का आयोजन जिसमें सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर एकमत में जयेंद्र रमोला का समर्थन देने का वादा किया। व्यापारियों को संबोधित करते हुए जयेंद्र रमोला ने सभी व्यापारियों का समर्थन देने को आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि उनसे धन की अपेक्षा ना करते हुए उनसे आशीर्वाद रूपी तन और मन की अपेक्षा करता हूं। रमोला ने कहा कि कांग्रेस को सभी वर्गों का, सभी संगठनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। रमोला ने बताया कि व्यापारी भाई जो कि भाजपा के जनविरोधी नीतियों से परेशान हैं वे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने को तैयार हैं। भाजपा सरकार ने व्यापारियों को प्रताड़ित करने का काम किया हैं कभी जीएसटी बढ़ा देना कभी कपड़े में भी जीएसटी लगा देना, सभी व्यापारी भाजपा सरकार से नाखुश हैं। कांग्रेसी सरकार ने हमेशा व्यापारियों के लिए सजग नीतियां बनाने में जोर दिया है। व्यापारियों का समर्थन पाकर जयेन्द्र रमोला ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। हर्ष वर्धन शर्मा ने कहा कि सभी प्रकार के धार्मिक सामाजिक आयोजन में व्यापारी समाज ने आर्थिक सहयोग किया एवं सरकार के राजस्व में सबसे बड़ा योगदान व्यापारियों का होता है एवं व्यापारी किसी भी सरकार की रीड की हड्डी माना जाता है इसके बावजूद भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षा व्यापारी समाज की जा रही है। 15 साल से स्थानीय विधायक द्वारा ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या को दुरुस्त नहीं किया गया हर चुनाव में उनका एक ही घोषणा पत्र रहता है जिन्हें कभी पूरा नहीं करते इस बार व्यापारी एवं सभी प्रकार के संगठन आम जनता स्थानीय विधायक को हटाने को तैयार है।

ALSO READ:  आचमन अभियान-2 शुरू हुआ मुनि की रेती में, ३ से ८ फ़रवरी तक चेलगा

बैठक में वरिष्ठ व्यापारी राजीव मोहन, सूरज गुलाटी, मनोज कालड़ा, महासंघ महामंत्री अखिलेश मित्तल, अजय गर्ग, राजकुमार तलवार, दीपक बंसल, मानव जोहर, निशांत मलिक, मदन नागपाल, विवेक वर्मा, मनोज पंवार, राकेश मियाँ, रमन अरोड़ा, संजय पंवार, राजीव पावा आदि कई शहर के वरिष्ठ व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English