ऋषिकेश : बोतल पड़ गयी महँगी…चुनाव वाले दिन ठेका था बंद, फिर शराब की ऑनलाइन खरीद के चक्कर में गवा बैठा रकम 57, 575 की, ठगी का मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश :एक ब्यक्ति को चुनाव वाले दिन शराब चाहिए थी पहुँच गया रायवाला ठेके पर. ठेका था बंद क्योँकि वोटिंग चल रही थी मामला 14 फ़रवरी का है. जनाब शराब के लिए इतना लालायित था कि आज चुनाव है करके भी दिमाग में नहीं था. सीधे पहुँच गया ठेके पर और ठेका बंद.
फिर भी कोशिश जारी रखी जनाब ने, फिर ऑनलाइन देखा कैसे मंगवाई जाए शराब ? कहीं से नंबर लिया ऑनलाइन घुमाया फोन और और मांगा डाली शराब. इस प्रक्रिया के दौरान जिस ब्यक्ति ने फ़ोन पिक किया उसने जनाब के एटीएम, ओटीपी सब ले ली. फिर क्या था एक घंटी आयी सन्देश की (SMS) जिसमें लिखा था अंग्रेजी में कि आपके 57 हजार 5 सौ पिचहत्तर रुपये आपके खाते से निकाल लिए गए हैं. अब क्या करें ? न शराब मिली न पैसा….फिर लास्ट में पुलिस ही काम आती है न…गए पुलिस के पास लिखवाई शिकायत हुआ मामला दर्ज. अब जांच में पुलिस जुट गयी है. शराब भी क्या-क्या नहीं कराती है…कहाँ बोतल लेने गए थे कहाँ ‘भीषण आर्थिक नुक्सान’ हो गया जनाब को.
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता कृष्णकांत आनंद पुत्र स्व. पन्ना लाल निवासी हरिपुरकला, रायवाला, देहरादून ने साइबर क्राइम देहरादून को एक तहरीर दी थी कि 14 फरवरी को वह रायवाला में शराब खरीदने के लिए पहुंचे थे। शराब की दुकान बंद थी, उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से दुकान का नंबर लिया। नंबर पर बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि चुनाव के कारण शराब की डिलीवरी ऑनलाइन की जायेगी। उनसे एटीएम कार्ड की सारी डिटेल मांगी गई। एटीएम कार्ड की डिटेल और ओटोपी फोन पर शेयर कर दी। उनके बैंक खाते से 57,575 रुपये निकाल लिये गए। उसके बाद ना ही उन्हें शराब मिली, ना ही उनकी रकम वापस मिली। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच ऋषिकेश कोतवाल कर रहे हैं।