ऋषिकेश :पशुलोक बैराज में फंसे मिले  2 अज्ञात पुरुषों के शव, SDRF ने किये बरामद 

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : पशुलोक बैराज के चैनल में सोमवार  सुबह दो अज्ञात के शव मिले हैं. SDRF ने दोनों के शव बरामद किये हैं. दोनों शव पुरुष के हैं. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, सर्चिंग के दौरान सुबह पशुलोक बैराज के चैनल में दो अज्ञात शव मिले हैं. दोनों को बाहर निकाला  गया है. दोनों शव को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. जो पिछले कुछ समय में डूबे हैं लोग उनके परिजों को भी सूचित कर दिया है. शव 20 से 25 दिन पुराना लग रहा है. उम्र 25 से 30 वर्ष लग रही है.  मामले में जांच जारी है. सर्चिंग टीम में SDRF की तरफ से हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह. बलवीर सिंह, रमेश भट्ट, विजय खरोला, रजत तोमर, राहुल कुमार रहे.

Related Articles

हिन्दी English