ऋषिकेश : श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में “आशीर्वाद समारोह” आयोजित, कई छात्र हुए भावुक, कक्षा 11 के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को दी विदाई

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में कक्षा 11 के छात्र छात्राओं द्वारा कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के लिए प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत जी के दिशा निर्देशन में एक आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।

वीडियो में देखिये—

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय में यह परंपरा है कि जब इंटर कक्षा के छात्र छात्राएं विद्यालय से विदा होते हैं तो उनके लिए कक्षा 11 के छात्र छात्राओं के द्वारा एक विदाई पार्टी का आयोजन आशीर्वाद समारोह के रूप में किया जाता है और सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद दिया जाता है कि वह भविष्य में कामयाब व्यक्तित्व बने और समाज के लिए महत्वपूर्ण साबित हों।साथ ही इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि यह हर्ष और विषाद दोनों के क्षण होते हैं क्योंकि हर्ष इस बात का होता है कि बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं और समाज में अपनी एक नई पहचान स्थापित करके राष्ट्र निर्माण में भाग लेते हैं और दुख होना स्वाभाविक है कि जिन बच्चों के साथ हम 7 साल रहते हैं और जब वह विद्यालय छोड़कर जाते हैं तो मन में एक सूनापन होना स्वाभाविक है।इस अवसर पर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि इंटर के बाद प्रत्येक छात्र छात्रा अपने भविष्य के निर्धारण के लिए पूरी तरह तैयार होता है वह जिस क्षेत्र में चाहे उस क्षेत्र में जा सकता है चाहे मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, सैन्य अकादमी सभी के लिए क्वालिफिकेशन इंटर रखी गई है। विद्यालय के वरिष्ठतम प्रवक्ता शिव प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि आशीर्वाद समारोह का उद्देश्य छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति मार्गदर्शन करना भी है। गुरु के लिए शिष्य सबसे प्रिय होता है उसको सही मार्ग पर लाने के लिए कई बार हमें कठोरता भी दिखानी पड़ती है। लेकिन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कठोरता भी आवश्यक है और अनुशासन में रहते हुए एक छात्र अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है और जो चाहे वह बन सकता है यह एक ऐसी उम्र है जिसमें बच्चे जो बनना चाहे बन सकते हैं यह सुनहरा भविष्य बनाने का समय है ।वरिष्ठ प्रवक्ता वाणिज्य संकाय नवीन मेंदोला ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं प्रत्येक क्षेत्र में हैं बशर्ते कि बच्चा मेहनती हो लगन शील हो और अपने लक्ष्य को साध कर निरंतर प्रयास करता रहे। प्रवक्ता रंजन अंथवाल ने कहा कि हमें असफलताओं के लिए कभी भी बहाने नहीं तलाशने चाहिए यदि हम असफल होते हैं तो उसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार होते हैं ।चाहे हमारे पास संसाधन हो ना हो यदि हमने कुछ करने की ठान ली है तो हम प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और प्रत्येक छात्र छात्राओं को चाहिए कि वह अपने घर परिवार की आर्थिक उन्नति के लिए पढ़ाई में कठिन से कठिन परिश्रम करें। माता-पिता और बड़ों का समाज में सदैव सम्मान करें।कठिन परिश्रम के अलावा बोर्ड परीक्षा में पास होने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। साथ ही इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम जोशी और सुशीला बर्थवाल ,सुखदेव कंडवाल ने छात्र छात्राओं के आशीर्वाद समारोह के संयोजन की भूमिका का निर्वाहन किया और समारोह को एक भव्य समारोह में तब्दील किया, मंच संचालन डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल जी के द्वारा किया गया और संगीत शिक्षिका ज्योतिर्मय शर्मा के निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता जितेंद्र बिष्ट, शालिनी कपूर, रेखा बिष्ट,रंजना, शकुन्तला, खेल अध्यापक विकास नेगी,सुनीता, निधि पांडे,नीलम मनोरी,ज्योतिर्मय शर्मा,रिचा शर्मा,नितिन जोशी, रमेश बुटोला ,पवन, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत आदि उपस्थित थे

Related Articles

हिन्दी English