ऋषिकेश : भजपा नेता नीलम चमोली ने बेटी के जन्म दिन पर एम्स में जाकर पति संग किया रक्तदान, दिया समाज को एक अलग सन्देश

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : भाजपा नेता नीलम चमोली ने अपने पति के साथ रक्दान कया अपनी बेटी के जन्म दिन पर. उनके इस शानदार पहल से समाज में एक अलग सन्देश गया है.

नीलम चमोली जो एक समाज सेविका एवं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की जिला सह मीडिया प्रभारी हैं. उन्होंने अपनी बेटी नैनी के जन्मदिन पर अपने पति राजेश चमोली के साथ मिलकर रक्तदान किया है. नीलम चमोली का कहना है कि वह समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं लेकिन बुधवार को उनकी बेटी नैनी चमोली का जन्मदिन है तो सबसे पहले उन्होंने वृक्षारोपण किया और फिर रक्त दान देने आए हैं. उनका कहना है कि रक्त दान एक महादान है इससे कितनो की जिंदगी हम बचा सकते है।

ALSO READ:  पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किये श्री नृसिंह बदरी ज्योर्तिमठ के  दर्शन 

नीलम चमोली के पति राजेश चमोली जो THDC me सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है उनका कहना है कि उनको अच्छा लगता है और एक यह नई शुरुआत है हमारी कि हम बच्चों के जन्मदिन पर रक्तदान करते हैं. उनकी बेटी नैनी चमोली अपने ससुराल जालंधर में रहती है।

Related Articles

हिन्दी English