ऋषिकेश : रायवाला पुलिस की जांबाजी देखकर प्रभावित हुए भाजपाई, जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में थाना प्रभारी और उनकी टीम को किया सम्मानित



ऋषिकेश : सोमवार को को भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा द्वारा अपनी टीम के साथ रायवाला थाना प्रभारी कुलदीप पंत एवम उनकी टीम का स्वागत किया गया और उनके हौसले को नमन किया।
विदित हो कि बीते रोज एक व्यक्ति काँसरो रेंज के जंगल मे ट्रेन से गिर गया था। थाना प्रभारी को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने त्वरित निर्णय लिया और तुरंत अपनी टीम के साथ रवाना हो गए। 7 किलोमीटर तक रेलवे ट्रेक पर पैदल चल कर घायल व्यक्ति तक पहुंचे और उसको अपने कंधो पर उठा कर एंबुलेंस तक ले गए और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश तक पहुंचाया। थाना प्रभारी कुलदीप पंत के इसी जज्बे और हौसले को नमन करते हुए जिलाध्यक्ष द्वारा उनको पुष्प माला पहनाकर उनका और उनकी टीम का सम्मान किया और कहा कि आपका ये उत्साह व जज्बा अन्य पुलिस कर्मियों एवम नौजवानों के लिए प्रेरणा दायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर जिला मंत्री गणेश रावत, सतपाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, सोबन् सिंह केंन्तुरा, दीपक जुगलाँन्, समा पंवार, विपिन कुकरेती, बलविंदर सिंह, मुनिंदर गैरोला, विनोद भट्ट, सीता राघव, रवि कुमार, विनोद चौधरी, योगेंद्र पेटवाल, संदीप सैनी आदि उपस्थित रहे।