ऋषिकेश : भाजपा जिला विधि संयोजक नोटरी अधिवक्ता अमित कुमार वत्स ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र…जानिए क्या है मामला
अमित वत्स ने कई जगह BLO की कार्यप्रणाली पर भी उठाये सवाल

ऋषिकेश : भाजपा जिला विधि संयोजक नोटरी अधिवक्ता अमित कुमार वत्स ने आगामी 2 माह के अंदर होने वाले नगर निकाय चुनाव में छूटे हुए वोटर लिस्ट नाम जोड़ने के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है. इसके दृष्टिगत है उन्हूने लिखा है, ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्रों में छूटे मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए बी एल ओ द्वारा तत्काल प्रभाव से घर-घर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 2 फरवरी 2024 को जारी नई मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु वाले नव मतदाता और छूटे हुए नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले मतदाता को शामिल करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी किया जाए . आपको बता दें, इस बार लोगों ने कई जगह BLO की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये थे. जिस वजह से वे लोग वोट नहीं कर सके या उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ सका.
वत्स ने कहा है, अगर ऐसा संभव ना हो तो एक हफ्ते का कैम्प नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत कार्यालय मैं लगाकर मतदाता सूची मैं नाम जोड़ने व शुद्धिकारण व नाम नामावली मैं दर्ज किसी नाम पर आपत्ति की जा सके. नोटरी अधिवक्ता व भाजपा जिला विधि संयोजक अमित कुमार वत्स ने आज राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तराखंड को आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर नई मतदाता सूची मैं दावे, आपत्ति व संसोधन सुनिश्चित करने के लिए पत्र के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयुक्त को ऐसा निर्देश जारी करने का अनुरोध करते हुए कहा कि नगर निगम ऋषिकेश व उत्तराखंड के अन्यथा स्थानीय निकाय क्षेत्र के अर्न्तगत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में कई क्षेत्रों के अत्यधिक संख्या में मतदाताओं के नाम छूटे हुए हैं, जिससे आगामी नगर निकाय चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पायेंगे और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो पायेगी. और आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर नई मतदाता सूची जारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसा निर्देश दिया जाता है तो उससे सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित हो सकेंगे. समस्त जनता व मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. विदित हो की दिनांक 19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड मैं प्रथम चरण में आयोजित लोकसभा चुनाव में बी एल ओ द्वारा बनायीं गयीं मतदाता सूची में बरती गयीं लापरवाही के कारण मतदान प्रतिशत मैं गिरावट देखी जा चुकी है. इसकी पुनरावृति ना हो इसलिए ऐसा निर्देश जारी होना अति आवश्यक है.