ऋषिकेश : भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने किया नामांकन, हरिद्वार लोकसभा सांसद निशंक भी रहे मौजूद

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी सीटों पर होगी भाजपा की जीत :निशंक

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : तीर्थ नगरी ऋषिकेश से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने आज तहसील में नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ हरिद्वार से लोकसभा सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक भी रहे मौजूद. निशंक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी सीटों पर होगी भाजपा की जीत. वहीँ स्थानीय प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा जीत एकतरफा है. विकास कार्यों को लेकर जनता के सामने जा रहे हैं.हमने काफी विकास किये ऋषिकेश में.

ALSO READ:  CM धामी ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता ब्लड कैंसर पीड़ित बालक के उपचार हेतु परिजनों से की बात, हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

हरिद्वार लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड में हो रहे, विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी साठ पार के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। यह बात रमेश पोखरियाल निशंक ने ऋषिकेश में भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किए गए नामांकन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है।जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ विजयी होगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तभी से केंद्र और राज्य की विकास पूर्ण नीति के चलते विकास की गंगा बह रही है और इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर उत्तराखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रही है। नामांकन के बाद सीधे आवास विकास कॉलोनी निकल गए प्रेमचंद अग्रवाल और निशंक भाजपा के कार्यक्रम में शिरकत करने.

Related Articles

हिन्दी English